Aaj Samaj (आज समाज),Karnal Municipal Corporation Renu Bala Gupta, करनाल,इशिका ठाकुर: करनाल नगर निगम में रेनू वाला गुप्ता ने बुधवार को शहर के वार्ड नम्बर 16 की न्यू शिवाजी कॉलोनी में अनुमानित 47 लाख रुपये के दो विकास कार्यों का शुभारम्भ वार्ड वासी एक वरिष्ठï नागरिक के हाथों करवाया। महापौर ने विकास कार्यों की जानकारी देते बताया कि न्यू शिवाजी कॉलोनी में एस.पी.एस. कॉन्वेंट स्कूल के नजदीक मुख्य गली व उसके साथ लगती गलियों का निर्माण करवाया जाएगा। गली का निर्माण इंटरलॉकिंग पेवर ब्लॉक (आई.पी.बी.) टाईलों से किया जाएगा और इस कार्य पर अनुमानित 28 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। आगामी 3 माह में गलियों का निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
उन्होंने बताया कि इसी वार्ड की वाल्मिकी बस्ती में मूनक रोड से बस्ती के सामुदायिक केन्द्र को जाने वाली गली को रिलेयिंग करके दुरूस्त किया जाएगा और जहां नई आई.पी.बी. टाईलों की जरूरत होगी, वहां नई लगाई जाएंगी। मेयर ने बताया कि इस कार्य को पूर्ण करने में भी 3 माह का समय लिया गया है, परंतु इसे जल्द से जल्द करवाने को कहा गया है। उन्होंने बताया कि इस कार्य पर 19 लाख रुपये खर्च आने का अनुमान है।
मेयर ने मौके पर मौजूद निर्माण एजेंसी को निर्देश दिए कि गलियों का निर्माण गुणवत्तापूर्वक करवाया जाए, किसी प्रकार की कमी नहीं रहनी चाहिए। उन्होंने जेई को निर्देश दिए कि वह कार्य पर अपनी निगरानी बनाकर रखें और इसे समय पर पूरा करवाएं, ताकि वार्ड वासियों को इसका लाभ पहुंचाया जा सके।
इस अवसर पर वार्ड पार्षद रजनी परोचा ने विकास कार्य शुरू करने पर महापौर का धन्यवाद ज्ञापित किया। वार्ड वासियों की ओर से भी महापौर का स्वागत किया गया। इस मौके पर वार्ड के गणमान्य व्यक्ति एवं महिलाएं उपस्थित रही।
- Shardiya Navratri, Maa Skandmata : नवरात्रि का पांचवा दिन स्कंदमाता की जानें पूजा, विधि और मंत्र
- Kunjpura Sainik School : हरियाणा के अन्य जिलों में भी खोले जायेंगे सैनिक स्कूल,कुंजपुरा सैनिक स्कूल को 10 करोड़ की ग्रांट देने का ऐलान: मनोहर लाल
Connect With Us: Twitter Facebook