करनाल नगर निगम मेयर रेणु बाला गुप्ता ने वार्ड-14 के निर्माण कार्य का किया शुभारम्भ

0
248
Karnal Municipal Corporation Mayor Renu Bala Gupta
Karnal Municipal Corporation Mayor Renu Bala Gupta

करनाल, 19अप्रैल, इशिका ठाकुर:
करनाल नगर निगम मेयर रेणु बाला गुप्ता ने गौशाला रोड स्थित वार्ड 14 में होने वाले निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इस अवसर पर बात करते हुए नगर निगम मेयर रेणु बाला गुप्ता ने बताया कि उपरोक्त कार्य में वार्ड नम्बर-14 के गौशाला रोड पर बांसो गेट से खाटू श्याम मंदिर तक करीब 1030 फुट तथा बगवाडिय़ा गैस एजेंसी से कर्ण पब्लिक स्कूल तक करीब 350 फुट के हिस्से को सीमेंट कंक्रीट से सुदृढ़ीकरण करने का काम किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके साथ-साथ बरसाती पानी की निकासी हेतू ड्रेन का निर्माण भी किया जाएगा। इन कार्यों पर अनुमानित 74 लाख रूपये की राशि खर्च की जाएगी। मेयर ने बताया कि उपरोक्त कार्य आगामी 3 महीनो में पूरे कर लिए जाएंगे।

निगम इंजीनियरों को दिए निर्देश , काम में गुणवत्ता रखी जाए

सुदृढ़ीकरण कार्य से पहले यहां गंदे पानी की पर्याप्त निकासी के लिए नई सीवर लाईने बिछाई गई है। सभी कार्य नागरिकों की सुविधाओं को देखते हुए करवाए जा रहे हैं, इनके पूरे होने से यहां के निवासियों को मूलभूत सुविधाएं मुहैया होंगी। गंदे पानी की निकासी के साथ-साथ बारिश के सीजन में जल भराव भी नहीं होगा। मजबूत सडक़ बनने के कारण यहां से गुजरने वाले सैंकड़ों वाहनो का आवागमन सुगम होगा इस अवसर पर उन्होंने मौके पर मौजूद नागरिकों को विकास कार्य शुरू होने पर बधाई दी और कहा कि वे कार्य की वे स्वयं भी देखरेख करें, ताकि गुणवत्ता को लेकर कोई कमी ना हो। उन्होंने निगम इंजीनियरों को भी निर्देश दिए कि काम में गुणवत्ता रखी जाए, रेगूलर साईट विजिट की जाए तथा निर्माण सामग्री के सैम्पल भरकर उनकी जांच भी करवाई जाए। उन्होंने कहा कि लापरवाही बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और कार्य को समय पर पूरा करें।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के विधानसभा प्रतिनिधि संजय बठला के साथ वार्ड-16 की पार्षद रजनी परोचा, वार्ड-15 के पार्षद युद्धवीर सैनी, मनोनीत पार्षद विकास तंवर के अतिरिक्त निगम के इंजीनियरिंग शाखा के अधिकारी तथा जेई रवि कुमार मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : नवीन उपलब्धियों के लिए हमेशा संभावनाएं रहनी चाहिए – डॉ रामपाल सैनी

यह भी पढ़ें : कुछ ही देर की बरसात ने अनाज मंडी में जिला प्रशासन के पुख्ता प्रबंधों की पोल खोल

यह भी पढ़ें : खुराना रोड पर खुले दर्जनों शराब के अवैध खुर्दों से महिलाएं तथा स्कूली छात्राएं  हो रही परेशान

Connect With Us: Twitter Facebook