नशा मुक्त आंदोलन समय की मांग है रेनू बाला गुप्ता

0
185
Karnal Municipal Corporation Mayor Renu Bala Gupta
Karnal Municipal Corporation Mayor Renu Bala Gupta

करनाल, 16अप्रैल, इशिका ठाकुर:
करनाल नगर निगम मेयर रेणु बाला गुप्ता जिला भाजपा अध्यक्ष योगेंद्र राणा तथा नव चेतना मंच के संयोजक समाजसेवी एसपी चौहान की अगुवाई में रविवार को नशा मुक्त भारत अभियान के तहत शहर में जागरूकता यात्रा निकाली गई।
करनाल के सेक्टर 9 ब्रह्मकुमारी आश्रम से कुंजपुरा रोड, आईटीआई चौक व मुख्य शहर से होती हुई जागरूकता यात्रा वापस ब्रह्माकुमारी आश्रम पर आकर समाप्त हुई।

मौके पर मेयर रेनूबाला गुप्ता ने कहा कि नशा मुक्त आंदोलन समय की मांग है, आज नशे से घर उजड़ रहे हैं , नौजवान नशे की गिरफ्त में जा रहे हैं, ऐसे में नशे के लिए जागरूकता अभियान चलाना वक्त की जरूरत है। उन्होंने ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय के लोगों को इस चेतना को जगाने के लिए बधाई दी।

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष योगेंद्र राणा ने कहा कि नशे से युवा व समाज दूर रहे इसके लिए सभी को मिलजुल को प्रयास करने होंगे, उन्होंने ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय व भारत नशा मुक्त अभियान के अग्रज नवचेतना मंच के संयोजक एसपी चौहान को इस जागरूकता अभियान के लिए बधाई देते हुए कहा कि एसपी चौहान ने नशे के खिलाफ जो मुहिम चलाई वो सराहनीय है। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि नशा मुक्त भारत अभियान का हिस्सा बनें और दीमक की तरह खोखला कर रही इस बीमारी को जड़ से उखाड़ फेंकने में एक दूसरे का सहयोग करें।

मौके पर नवचेतना मंच के संयोजक व नशा मुक्त भारत अभियान के अग्रज एसपी चौहान ने कहा कि नशा मुक्त भारत मिशन अब पूरे जोर शोर से चलता रहेगा, इस मिशन को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल का पूरा सहयोग मिल रहा है, आने वाले समय में नशा मुक्त भारत अभियान को स्कूल, कॉलेजों में चलाएंगे ताकि युवा पीढ़ी ओर अधिक जागरूक हो सके।

इस दौरान बीके निर्मल बहन, बीके उर्मिल बहन ने जागरूकता यात्रा में आए लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस मिशन से जुड़कर नशे जैसी दुष्वृति के विरोध में ना केवल अपने स्वर बुलंद करें बल्कि नशे को अपने आसपास भी ना फैलने दें, जो लोग नशा करते हों, उन्हें प्यार से इसकी हानियां बताएं, ताकि वे अपने जीवन में सफल इंसान बनकर आगे बढ़ सकें।

यह भी पढ़ें : ब्राह्मण समाज को अपनी शक्ति पहचानने की जरूरत: विनोद शर्मा

यह भी पढ़ें : मेयर शक्तिरानी शर्मा ने विज के साथ टी ग्रुप में ली चाय की चुस्की, जाना स्वास्थ्य का हाल

Connect With Us: Twitter Facebook