नगर निगम की अनूठी पहल: डस्टबिन डे मनाया Karnal Municipal Corporation Celebrated Dustbin Day

0
450
Karnal Municipal Corporation Celebrated Dustbin Day

Karnal Municipal Corporation Celebrated Dustbin Day नगर निगम की अनूठी पहल : डस्टबिन डे मनाया

प्रवीण वालिया, करनाल:

Karnal Municipal Corporation Celebrated Dustbin Day : करनाल नगर निगम ने शहर की स्वच्छता के लिए एक अनूठी पहल कर डस्टबिन डे मनाया। ऐसा करने वाला पूरे देश में करनाल नगर निगम इकलौता निगम है। नगर निगम महापौर रेणु बाला गुप्ता और निगम आयुक्त डॉ. मनोज कुमार का आईडिया था कि शहर  में डस्टबिन डे मनाया जाए।

हरे और नीले डस्टबिन रखने की राय

इसमें दुकानों और रेहड़ियो के आगे हरे और नीले डस्टबिन के पेयर रखे होने चाहिएं। यह भी थीम लिया गया कि नो डस्टबिन-नो रेहड़ी। निगम के डीएमसी धीरज कुमार ने आयुक्त और मेयर के इस आईडिया को मूर्तरूप दिया और षहर के मुख्य बाजारों और सभी रेहड़ी वालों को जागरूक करके उनके आगे एक-एक डस्टबिन पेयर रखवाया। निगम की यह गतिविधि दुकानदार और रेहडी वालों को भा गई और काफी दुकानदारों ने इसे त्यौहार समझकर उसका अनुकरण किया।

डीएमसी बोले- अर्थपूर्ण रहा यह प्रयास

डीएमसी ने बताया कि निगम का यह प्रयास काफी मिनिंगफुल रहा,( Karnal Municipal Corporation) Celebrated Dustbin Dayअब इसको पूरे शहर यानि सभी दुकानदारों व रेहड़ी वालों को शामिल किया जाएगा और सबसे अपील की जाएगी कि वे कूडे-कचरे का छोटे से छोटा हिस्सा भी बाहर न फैंके, उसे डस्टबिन में डालें। ग्राहकों को भी ऐसा करने के लिए जागरूक करें।

दुकानदारों ने दिखा उत्साह

नगर निगम की इस गतिविधि से स्वच्छ सर्वेक्षण में बाजारों में डस्टबिन की जरूरत को लेकर अच्छा-खासा उत्साह देखा गया। डीएमसी ने खुद कई जगह जाकर इसको चैक किया। उन्होंने बताया कि अभी स्वच्छ सर्वेक्षण खत्म नहीं हुआ है, ऐसे में निगम की यह गतिविधि षहर को साफ-सुंदर बनाने में लाभदायक सिद्ध होगी। डस्टबिन रखने और उसका प्रयोग करने से लोगों के व्यवहार में परिवर्तन कहा जा सकता है। Karnal Municipal Corporation Celebrated Dustbin Day

Also Read : Union Budget 2022 केंद्रीय बजट से जुड़े रोचक तथ्य