Karnal Municipal Corporation : बस स्टैंड के साथ लगती सडक़ पर बनाया जाएगा सिल्प-वे 

0
228
बस स्टैंड के साथ लगती सडक़ पर बनाया जाएगा सिल्प-वे 
बस स्टैंड के साथ लगती सडक़ पर बनाया जाएगा सिल्प-वे 
Aaj Samaj (आज समाज), Karnal Municipal Corporation, करनाल, 29 जून, इशिका ठाकुर
करनाल नगर निगम मेयर रेणुबाला गुप्ता गुरुवार को नगर निगम अधिकारियों के साथ पुराने बस स्टैंड और आस-पास के क्षेत्र का दौरा करने पहुंची। यहां के लोगों ने  मेयर रेणु गुप्ता को बताया कि बस स्टैंड के पास अक्सर जाम की समस्या रहती है। अगर यहां स्लिप वे बना दिया जाएं तो लोगों को जाम से राहत मिलेगी। लोगों ने मेयर को बताया कि बस स्टैंड के बाहर अक्सर ट्रेफिक जाम रहता है। बस स्टैंड पर आने वाले यात्रियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। बस स्टैंड शहर के बीचों बीच होने के चलते यहां से वाहनों की आवाजाही ज्यादा होती है। शहर से आने वाले लोग यहां जाम में फंस जाते हैं।
लोगों द्वारा बताई गई समस्या को ध्यान में रखते हुए मेयर रेणु बाला गुप्ता ने मौके पर मौजूद अधिकारियों से कहा कि स्लिप वे रोड बनाने की प्रक्रिया शुरू करें। जल्द से जल्द इसका एस्टीमेट तैयार किया जाए। शहरवासियों को जाम की समस्या से निजात दिलाने में कोई देरी नहीं होनी चाहिए। इस अवसर पर एसई श्याम सिंह, एक्सईएन सतीश शर्मा, एक्सईएन मोनिका शर्मा, एक्सईएन प्रियंका सैनी व एसडीओ सुरेंद्र भल्ला आदि मौजूद रहे।