प्रवीण वालिया, करनाल :
करनाल के सांसद संजय भाटिया ने बुधवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल के प्रेम नगर स्थित आवास पर जन सुनवाई की ओर इस दौरान बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों की सामूहिक एवं निजी समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया तथा शेष समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित विभाग के अधिकारी को फोन के माध्यम से आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री निवास पर सांसद हर रोज सायं के समय कर रहे हैं जन सुनवाई
सांसद संजय भाटिया ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में चल रही हरियाणा सरकार द्वारा आम जनता की भलाई के लिए नित नई-नई योजनाएं लागू की जा रही हैं और हाल ही में जो बजट हरियाणा सरकार पेश करने जा रही है, वह भी आम जनता की भलाई के लिए कारगर साबित होगा। उन्होंने कहा कि आम जनता को किसी तरह की परेशानी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार और मुख्यमंत्री मनोहर लाल, अंत्योदय के भाव से काम कर रहे हैं। जन सुविधाओं और योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है। बता दें कि सांसद संजय भाटिया हर रोज मुख्यमंत्री के निवास स्थान प्रेम नगर में लोगों की सायं के समय जन सुनवाई करते हैं और इस दौरान काफी संख्या में लोग वहां पर पहुंचकर अपनी समस्याओं का समाधान करवा रहे हैं। यह कार्यक्रम आम जनता के लिए बहुत ही लाभदायक सिद्ध हो रहा है।
इस दौरान अन्य कार्यकर्ता रहे मौजूद
मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि संजय बठला, भाजपा के जिला कोषाध्यक्ष बृज गुप्ता, नगर निगम के सीनियर डिप्टी मेयर राजेश अग्गी, हरियाणा सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य आजाद सिंह, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य जयपाल वाल्मीकि, सुभाष बुमक, राजेश वोहरा, मेहर सिंह कलामपुरा, प्रदीप राणा, दर्शन सहगल, श्याम सिंह चौहान सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें – डोडा पोस्त की तस्करी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
यह भी पढ़ें –रामनगर करनाल में मेडिकल की दुकान पर ड्रग कंट्रोल ऑफिसर ने की रेड
यह भी पढ़ें – डॉक्टर एम.के.के.आर्य मॉडल स्कूल में ‘स्वच्छता स्वास्थ्य की कुंजी’ विषय पर ज्ञानवर्धक कार्यक्रम