करनाल : जिला में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा कोविड-19 वैक्सीनेशन पर मोबाइल जागरूकता अभियान आज से

0
308
Covid-19-vaccine
Covid-19-vaccine

प्रवीण वालिया, करनाल :

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में रीजनल आउटरीच ब्यूरो चंडीगढ़ द्वारा 26 से 30 जुलाई, 2021 तक कोविड-19 वैक्सीनेशन पर करनाल जिले में पांच दिवसीय मोबाइल जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।  इस अभियान का शुभारंभ 26 जुलाई को करनाल के उपायुक्त निशांत कुमार यादव द्वारा हरी झंडी दिखाकर मोबाइल जागरूकता वैन को रवाना किए जाने के साथ होगा। यह अभियान जिला सिविल सर्जन कार्यालय के सहयोग से करनाल जिले के विभिन्न ब्लॉकों में चलाया जाएगा। लोगों को कोविड टीकाकरण के लिए प्रेरित करने के उदेश्य से असंध ब्लाक में एक निशुल्क टीकाकरण कैंप भी लगाया जाएगा और सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा नुक्कड़ नाटक के जरिए भी लोगों को जागरूक किया जाएगा ।

कोरोना महामारी के प्रकोप को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 21 जून को प्रत्येक नागरिक के लिए 18 साल से ऊपर के नागरिकों के लिए मुफ्त टीकाकरण का आह्वान किया गया था इसके मद्देनजर रीजनल आउटरीच ब्यूरो चंडीगढ़ द्वारा पंजाब हरियाणा व हिमाचल प्रदेश चंडीगढ़ में  इसी तरह के मोबाइल जागरूकता अभियानों के माध्यम से कोविड-19 वैक्सीनेशन के बारे में लोगों को जागरूक किया जा रहा है।  जहां-जहां यह अभियान चलाए जा रहे हैं वहां पर कोविड-19 टीकाकरण कैंप भी आयोजित किए जा रहे हैं। हरियाणा में जुलाई माह में कैथल, मेवात तथा करनाल में ये अभियान चलाए जा रहे हैं। इन अभियानों का उद्देश्य ना केवल टीकाकरण के प्रति लोगों को प्रेरित करना है बल्कि कोविड-19 प्रोटोकॉल जिसमें हाथ धोना, मास्क पहनना तथा 2 गज की दूरी बनाए रखने का संदेश भी दिया जा रहा है । मोबाइल वैन में रिकॉर्डेड संदेश तथा स्लोगनों के साथ जागरूकता फैलाई जा रही है।