प्रवीण वालिया, घरौंडा/करनाल :
घरौंडा के विधायक हरविंद्र कल्याण ने गांव दाहा के सरकारी स्कूल का दौरा किया और कोरोना महामारी के चलते स्कूल में बच्चों के अच्छे भविष्य व पढ़ाई के स्तर को और मजबूत करने व आनलाइन क्लासिस के विषय पर चर्चा की। इस दौरान विधायक कल्याण ने पर्यटन सब्जेक्ट के अध्यापक अमित से एनएसक्यूएफ प्रोजैक्ट पर आनलाइन क्लासेज के बारे में पूरी जानकारी ली कि किस तरह महामारी के दौरान बच्चों को आनलाइन क्लासेस के माध्यम से बहुत ही अच्छी और सरल है शिक्षा दे रहे है।

अध्यापक अमित ने अपने सारे लेक्चर को पहले प्रोजैक्ट पर रिकार्ड किया और बाद में अपना एक यू-ट्यूब चैनल बनाकर लेक्चर अपलोड किया उस लेक्चर का लिंक विद्यार्थियों को व्हाट्सएप के माध्यम से भेजा जाता है। जिस पर क्लिक करते ही सभी विद्यार्थी अपने लेक्चर को किसी भी समय और बहुत ही कम नेटवर्क डाटा का इस्तेमाल कर के देख सकते हैं। विधायक कल्याण ने प्रिंसीपल अनुराधा शर्मा से चर्चा के दौरान कहा कि इस प्रकार की क्लासिस सभी अध्यापक लें ताकि कोरोना के दौरान स्कूल न आ रहे बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो और वो अपने घर पर ही इन क्लासिस के माध्यम से स्कूल जैसा माहौल महसूस करें। विधायक कल्याण ने स्कूल की प्रिंसिपल से चर्चा के दौरान कहा की इस तरह की आॅनलाइन क्लासिस अन्य विषयों की भी आयोजित की जाए ताकि बच्चो की पढ़ाई का नुकसान न हो।