करनाल: मेडिकल शिक्षा में पिछड़ा व कमजोर वर्ग को शिक्षा में आरक्षण देने पर विधायक हरविन्द्र कल्याण ने सरकार का जताया आभार

0
354
MLA Harvinder Kalyan
MLA Harvinder Kalyan
प्रवीण वालिया,करनाल:
केन्द्र सरकार ने देश में मेडिकल शिक्षा की सभी स्नातक और स्नातकोत्तर की सीटों पर नामांकन के लिए केंद्रीय कोटे में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण व आर्थिक रूप से कमजोर तबके के लिए भी 10 प्रतिशत सीटें आरक्षित करने पर घरौंडा के विधायक हरविन्द्र कल्याण ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार प्रकट किया है। सरकार के इस निर्णय से देश के 5550 विधार्थियों को आरक्षण का लाभ मिलेगा। विधायक ने देश में नई शिक्षा नीति का 1 वर्ष पूरा होने पर भी प्रधानमंत्री को बधाई दी और बताया कि मोदी ने इस शिक्षा नीति से जुड़ी 10 नई पहल की हैं। इनमें स्कूली बच्चों से जुड़ी पहल विद्या प्रवेश योजना भी है, इसके तहत सरकारी स्कूलों में भी अब प्ले स्कूलों जैसी पढ़ाई होगी यानी पहली कक्षा में प्रवेश से पहले बच्चों को 3 महीने का एक खास कोर्स कराया जाएगा। विधायक ने कहा बीते समय में शिक्षक-प्रशिक्षण हमारे लिए एक बड़ी चुनौती बन गई थी।
उल्लेखनीय है कि बढ़ती जनसंख्या के दबाव को झेलने के लिए संस्थाओं की संख्या जरूर बढ़ती गई और उसी अनुपात में शिक्षा के स्तर में गिरावट भी दर्ज हुई और गुणवत्ता का सवाल गौण होता गया, सरकारी तंत्र से अलग निजी शिक्षा संस्थान भी खड़े होते गए स्कूली शिक्षा में कान्वेंट और मिशनरी स्कूलों का एक अलग दर्जा अंग्रेजों के जमाने में ही बन गया था। विधायक ने कहा राष्ट्र निर्माण के महायज्ञ में राष्ट्रीय शिक्षा नीति बड़े फैक्टरों में से एक है। यही वजह है कि इसे दबाव से मुक्त रखा गया है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति युवा वर्ग की सोच के अनुरूप है। वे शिक्षा के पुराने बन्धनों और पिंजरों से मुक्त होना चाहते है। आज तक भारत के प्रतिभावान छात्र विदेशों में ही शिक्षा ग्रहण करने में दिलचस्पी रखते थे, परन्तु नई नीति में अब उनके लिए मल्टीपल एंट्री और एग्जिट की व्यवस्था की गयी है। हालांकि नीति का सही परिणाम आने में समय लगेगा परन्तु आने वाले समय में हमारे पास प्रतिभाशाली लोगों की एक बड़ी फौज होगी, जो देश की उन्नति और विकास के लिए सकरात्मक सोच के साथ काम करेगी।