Karnal Mayor Renu Bala Gupta : विकसित भारत संकल्प यात्रा में हाथों-हाथ हो रहे आमजन के जरुरी कार्य: मेयर रेनू बाला गुप्ता

0
194
विकसित भारत संकल्प यात्रा में हाथों-हाथ हो रहे आमजन के जरुरी कार्य: मेयर रेनू बाला गुप्ता
विकसित भारत संकल्प यात्रा में हाथों-हाथ हो रहे आमजन के जरुरी कार्य: मेयर रेनू बाला गुप्ता

Aaj Samaj (आज समाज),Karnal Mayor Renu Bala Gupta,करनाल,21 जनवरी, इशिका ठाकुर : करनाल मेयर रेनू बाला गुप्ता ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रमों का नागरिकों को उनके घर-द्वार पर सीधा लाभ मिल रहा है। लोग जहां एक तरफ विभिन्न विभागों द्वारा योजनाओं की जानकारी ले रहे हैं वहीं दूसरी ओर परिवार पहचान पत्र, राशन कार्ड, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, आयुष्मान कार्ड, हेल्थ चैक और उज्ज्वला योजना से संबंधित स्कीमों का मौके पर ही लाभ उठा रहे हैं। विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम बहुत ही कारगर साबित हो रहे हैं। महिलाओं को स्वयं सहायता समूह बनाकर स्वरोजगार अपनाने के बारे में जागरूक किया जा रहा है।

वे रविवार को करनाल के वार्ड नंबर-5 की विकास कॉलोनी में पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान बतौर मुख्यतिथि बोल रही थी। उन्होंने अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान आमजन से जुड़े जरूरी कार्य हाथों हाथ हो रहे हैं। कड़ाके की ठंड के बीच भी लोगों का खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।

मेयर रेनू बाला गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत एक बार फिर से विश्वगुरु बनने की ओर अग्रसर है। उन्होंने नागरिकों का आह्वान किया कि भारत को पूर्ण रूप से विकसित राष्ट्र बनाने में अपना योगदान दें। आज देश व प्रदेश में विकास की नई तस्वीर उभर कर सामने आ रही है, जिसे पूरी दुनिया देख रही है। उन्होंने कहा कि भारत हर क्षेत्र में तरक्की की नई ऊंचाई छू रहा है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने किसान, महिला, युवा और खिलाड़ी के जीवन उत्थान को प्राथमिकता पर लिया है। उन्होंने कहा कि सरकार गरीब की भलाई के लिए वचनबद्ध हैं। केंद्र व प्रदेश सरकार योजनाओं का लाभ सीधे तौर पर जरूरतमंदों तक पहुंचा रही है।

उन्होंने यहां पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई स्टॉलों का अवलोकन किया और नागरिकों को दी जा रही योजनाओं की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रमों में लोगों की समस्याओं का समाधान मौके पर ही किया जाए। कार्यक्रम में नागरिकों ने एलईडी वैन के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री मोदी का संदेश सुना और देश-प्रदेश के विकास से संबंधित लघु फिल्म भी देखी। कार्यक्रम के दौरान शहरी स्थानीय निकाय विभाग द्वारा हेल्प डेस्क लगाया गया और नागरिकों को योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ समस्याओं का समाधान भी किया। इसी प्रकार से स्वास्थ्य विभाग द्वारा नागरिकों का स्वास्थ्य चैक अप करने के साथ-साथ लोगों को ठंड व अन्य बीमारियों से बचाव की जानकारी दी गई। समाज कल्याण विभाग ने नागरिकों को पेंशन योजनाओं की जानकारी दी।

इस मौके पर भाजपा के जिला महामंत्री सुनील गोयल, पार्षद प्रतिनिधि सुभाष कश्यप, जिला कॉर्डिनेटर पवन वालिया, जसबीर राणा, नरेश त्यागी, शहरी महामंत्री रमेश गिल मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत 3 गैस कनेक्शन दिए गए व मौके पर ही कुल 14 पेंशन बनाई गई।

यह भी पढ़ें  : Central Social Welfare Board : 22 जनवरी हर भारतवासी के लिए गौरव का दिन – चंद्रकला

यह भी पढ़ें  : Beti Bachao-Beti Padhao : एनसीसी कैडेट्स ने रैली निकालकरं दिया बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश

Connect With Us: Twitter Facebook