Aaj Samaj (आज समाज), Karnal Manasvi Sharma, करनाल, 4 जून, इशिका ठाकुर:
प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कल जहां एक और अपने दो दिवसीय करनाल दौरे के दौरान पूरा दिन व्यस्त रह कर अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लेते हुए करनाल नगर निगम के वार्ड में जाकर लोगों की समस्याओं को सुना और जिन समस्याओं का समाधान मौके पर किया जाना संभव था उन समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया तथा इस दौरान जो लोगों की दिक्कतें उनके सामने आई उसको लेकर उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपने करनाल दौरे के पहले दिन कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड कि 48 कोस परिधि में आने वाले धार्मिक तीर्थों के विकास के लिए 8 योजनाओं का भी शिलान्यास किया था तो आज वही मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपने करनाल दौरे के दूसरे दिन की शुरुआत करते हुए सुबह संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा में 101वा स्थान हासिल करने वाले करनाल के मनस्वी शर्मा को बधाई दी। इस अवसर पर मनस्वी शर्मा के परिजनों ने मुख्यमंत्री को पुष्प भेंट कर उनका स्वागत किया।
इसके उपरांत मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने नगर निगम के वार्ड नंबर 5 में लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं तथा वार्ड के विकास कार्यों को लेकर चर्चा भी की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए। मुख्यमंत्री दूसरे दिन के अपने व्यस्त कार्यक्रमों के उपरांत बात दोपहर लगभग 3:00 बजे करनाल से चंडीगढ़ के लिए रवाना होंगे।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ भाजपा जिला अध्यक्ष योगेंद्र राणा, नगर निगम मेयर रेणु बाला गुप्ता मुख्य रूप से मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Police Sub Division Navashahr : लूटपाट करने वाले तीन आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े
यह भी पढ़ें : Legally News: पूर्व विधायक शोएब लोन को हाईकोर्ट से राहत, कथित पत्नी की शिकायत के आधार पर नहीं होगी जांच
संबंधित पक्षों को सुनवाई के लिए उपस्थित रहने की दी सूचना Jhajjar News (आज समाज)…
किसानों से सांसदों को ई-मेल के जरिए भेजा मांग पत्र किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल…
कुछ मामलों में आंसर शीट के पहले पन्ने को हटाकर उसे दूसरी शीट पर सिल…
अभी तक महाकुंभ में डुबकी लगाने वालों की संख्या हुई 8 करोड़ 26 लाख पहुंची…
बाहर से सवारी बैठाने और उतारने पर होगी कार्रवाई Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा…
अध्यक्ष अध्यक्ष आरके खन्ना सुनेंगे फरियादियों की शिकायतें Kaithal News (आज समाज) कैथल: उपभोक्ता शिकायत…