करनाल: समाज को नई दिशा दिखाई महात्मा फुले ने : सैनी

0
412

प्रवीण वालिया, करनाल:
फुले बिग्रेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश सैनी करनाल पहुंचे। सैनी समाज सभा में पहुंचने पर लोगों ने चन्द्र प्रकाश सैनी का फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। इस भव्य स्वागत में चन्द्र प्रकाश सैनी ने कहा कि समाज को नई दिशा दिखाने वाले महात्मा बा फुले व सवित्री बाई फुले का अभार जताया। उन्होंने कहा कि अगर आज इस समाज का व्यक्ति शिक्षित है तो वो उन्हीं की देन है। सैनी समाज सभा में पहुंचने पर सभा के प्रधान अमित सैनी सहित कई गण्यमाण्य व्यक्तियों ने पगड़ी पहनाकर चन्द्र प्रकाश सैनी का स्वागत किया। सभा के प्रधान अमित सैनी ने कहा कि खेल रत्न पुरस्कार का नाम बदल कर मेजर ध्यान चन्द खेल पुरस्कार किया गया है। इस पर उन्होंने सरकार और हरियाणा के मुख्यमंत्री का आभार जताया। वहीं फुले बिग्रेड के साथ आई पूरी टीम ने सभा के प्रधान अमित सैनी व सदस्यों का भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर चन्द्र प्रकाश सैनी ने कहा कि खेल रत्न पुरस्कार का नाम मेजर ध्यान चन्द खेल पुरस्कार रखा है तो उन्हें और समाज को इस पर गर्व महसूस हो रहा है। उन्होंने कहा कि यह काम सरकार को पहले ही कर देना चाहिए था। इस अवसर पर मुख्य रूप से अमित सैनी, एडवोकेट राजेश सैनी, सुरजीत सैनी, अजय, राजीव सैनी, विनोद सैनी, अनूप कुमार, सुभाष सैनी, चन्द्र प्रकाश, बलजीत सैनी, देव सैनी, नाथी राम सैनी, निषु सैनी, फुले ब्रिगेड के जिला प्रधान धर्मपाल सैनी, सुमेर सैनी, अजय सैनी, गगन सैनी आदि उपस्थित रहे।