करनाल: सौभाग्यशाली व्यक्ति को मिलता है त्रिवेणी लगाने का अवसर :संतोष यादव 

0
646
Under the campaign of Santosh Yadav
Under the campaign of Santosh Yadav
प्रवीण वालिया,करनाल:
समाधानांचल संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष व एडवोकेट संतोष यादव की त्रिवेणी लगाने की मुहिम के तहत त्रिवेणी लगाने का कार्य जोरों से चल रहा है। इसी कड़ी में आज करनाल के सेक्टर-16 के पार्क में त्रिवेणी रोपण का कार्य किया गया है। त्रिवेणी रोपण करते समय संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि त्रिवेणी लगाने से पर्यावरण तो शुद्ध होता ही है, साथ ही त्रिवेणी लगाने का अध्यात्मिक महत्व भी है। ऐसा भी माना जाता है कि त्रिवेणी लगाने से अवश्य तौर पर मोक्ष की प्राप्ति होती है। उन्होंने कहा कि त्रिवेणी लगाने का अवसर भी सौभाग्यशाली व्यक्ति को मिलता है। उन्होंने कहा कि जो भी त्रिवेणी लगाने के कार्य को सफल बनाने में अपना तन-मन-धन यानि पूरी श्रद्धा भाव से सहयोग देता है, उसको भी पुण्य की प्राप्ति होती है। क्योंकि त्रिवेणी लगाने से जहां अध्यात्मिक लाभ मिलता है वहीं पर्यावरण को शुद्ध करने में भागेदारी भी हो जाती है। वहीं पर्यावरण को शुद्ध करने में भागेदारी होना जनहित व देशहित का कार्य भी है। इस दौरान संस्था के राष्ट्रीय महासचिव रणविजय व जिला सोनीपत के कोर्डिनेटर रोनित, विनोद शर्मा व अमित विशेष तौर पर मौजूद रहे। इस दौरान राजीव कुमार को करनाल का जिला प्रधान का पदभार सौंपा गया। उन्होंने त्रिवेणी लगाकर जिला प्रधान का पदभार ग्रहण किया। राजीव कुमार ने कहा कि त्रिवेणी लगाने से वातावरण का शुद्धिकरण होता है। उन्होंने कहा कि पीपल तो ऐसा वृक्ष है जो 24 घंटे ऑक्सीजन हम सबको प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि कोरोना माहमारी काल में आज ऑक्सीजन की भारी मात्रा में आवश्यकता है। इसलिए त्रिवेणी लगाने से अध्यात्मिक पुण्य प्राप्त करने के साथ पर्यावरण को शुद्ध बनाने में भागेदारी भी होती है।