• सांसद संजय भाटिया ने किया पानीपत के विभिन्न वार्डों में जनसंवाद
  • मौके पर समस्याएं सुन अधिकारियों को दिए निवारण के निर्देश
Aaj Samaj (आज समाज),Karnal Lok Sabha MP Sanjay Bhatia,पानीपत : यह हम सबके लिए गर्व की बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को वैश्विक स्तर पर बहुत ताकतवर बनाया है। इसलिए इस ताकत को बनाए रखने के लिए हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विश्वास को भी कायम रखना होगा। यह बात करनाल लोकसभा सांसद संजय भाटिया ने शनिवार को पानीपत के 25, 2, 24,16 और 13 वार्ड में आयोजित जन संवाद के दौरान उपस्थित जन को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि यह पहला मौका है जब केंद्र की सरकार ने अभूतपूर्व विकास कार्य किए हैं और प्रदेश में भी पर्ची पर खर्ची पर लगाम लगाई गई है। उन्होंने कहा कि हम सबको समाज को बदलने के लिए अपने आचरण में भी बदलाव लाना होगा।

आज देश आर्थिक तौर पर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है

सांसद संजय भाटिया ने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है जब किसानों की एक भी एकड़ जमीन प्रदेश सरकार की ओर से अधिग्रहित नहीं की गई है, उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा सरकार हर वर्ग के विकास के लिए कार्य कर रही है। हरियाणा सरकार पारदर्शिता से युवाओं को सरकारी नौकरियां प्रदान कर रही है। सांसद संजय भाटिया ने अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने विश्व में अपनी विशेष पहचान बनाई है। आज देश आर्थिक तौर पर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत अभियान को गति मिली है, जिसके फलस्वरूप देश आर्थिक रूप से मजबूत हुआ है और सुरक्षा की दृष्टि से भी देश में अभूतपूर्व तरक्की हुई है। वर्तमान केंद्र सरकार ने पिछले 9 साल के कार्यकाल के दौरान अभूतपूर्व विकास कार्य किए हैं।

अब लोगों के घर बैठे काम हो जाते हैं

करनाल लोकसभा सांसद संजय भाटिया ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा आमजन को योजनाओं का सीधा लाभ देने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया अपनाई गई है जिससे भ्रष्टाचार पर अंकुश लगा है और तय समय में सेवाओं का लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र योजना लागू होने के बाद किसी को बीपीएल कार्ड या बुढ़ापा पेंशन के लिए किसी की सिफारिश की जरूरत नहीं पड़ती। अब लोगों के घर बैठे काम हो जाते हैं। सांसद ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सरकार में पिछली सरकार के मुकाबले तीन गुणा से भी ज्यादा बीपीएल कार्ड बने हैं। हरियाणा सरकार ऐसे परिवारों को गरीब मानती है जिनकी महीने की आमदनी 15 हजार रुपये से कम है और ऐसे सभी परिवारों को अंत्योदय योजना के तहत सभी सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।

शिकायतों को लेकर अधिकारियों को इनके त्वरित हल के निर्देश दिए

उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत योजना और चिरायु योजना के तहत आज विभिन्न अस्पतालों में अपना इलाज करवा रहे हैं। इस मौके पर मेयर अवनीत कौर, सीनियर डिप्टी मेयर दुष्यंत भट्ट, भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ अर्चना गुप्ता, पानीपत ग्रामीण विधायक महिपाल ढांडा के भाई और भाजपा नेता हरपाल ढांडा, एसडीएम मनदीप सिंह सहित उक्त वार्ड के पार्षद एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी  भी उपस्थित रहे। जनसंवाद के दौरान प्राप्त विभिन्न शिकायतों को लेकर सांसद संजय भाटिया ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को इनके त्वरित हल के निर्देश दिए।