Karnal Lok Sabha MP Sanjay Bhatia : सांसद भाटिया ने पानीपत गंगापुरी रोड़ न्यू यार्न मार्केट में सीवरेज व वाटर सप्लाई का शिलान्यास किया  

0
261
Karnal Lok Sabha MP Sanjay Bhatia
Aaj Samaj (आज समाज),Karnal Lok Sabha MP Sanjay Bhatia,पानीपत : करनाल लोकसभा सांसद संजय भाटिया द्वारा पानीपत वार्ड 10 स्थित गंगापुरी रोड़ न्यू यार्न मार्केट में सीवरेज व वाटर सप्लाई का शिलान्यास किया। न्यू यार्न मार्केट के दुकानदारों एवं नागरिकों की दशकों से चली आ रही यह मांग अब पूरी होने जा रही है। इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए सांसद संजय भाटिया ने कहा कि मेरे छोटे भाई और आपके वार्ड 10 के पार्षद रविंद्र भाटिया ने केंद्रीय वित्त आयोग की इस ग्रांट का आपको सुविधा देने में बहुत ही समझदारी से प्रयोग किया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में हरियाणा एक हरियाणवी एक, सबका साथ सबका विकास के नारे पर चलते हुए तीव्र गति से पूरे प्रदेश का विकास किया जा रहा है। वहीं विधायक प्रमोद विज के नेतृत्व में पानीपत शहर में करोड़ों रुपये के विकास कार्य चल रहे हैं। विधायक प्रमोद विज जी ने इस अवसर पर कहा कि पार्षद रविंद्र भाटिया ने इस कार्य के लिए बड़ी मेहनत की है। इस वार्ड में जल्द ही शिव चौक के साथ मार्केट एवं रैन बसेरा व पुरानी सब्जी में इंडोर स्टेडियम का कार्य जल्द ही आरम्भ किया जाएगा।
उन्होंने इस अवसर पर बताया कि पानीपत के रेनीवेल प्रोजेक्ट के लिए यमुना नदी पर सर्वे का कार्य आरम्भ हो चुका है। साथ ही सेक्टर 12 में ऑडिटोरियम का निर्माण भी जल्द करवाया जाएगा। मेयर अवनीत कौर ने कहा कि विधायक प्रमोद विज जी पानीपत के विकास कार्यों के लिए फंड की कोई कमी नहीं आने देते। पार्षद रविन्द्र भाटिया ने सभी के पहुंचने पर धन्यवाद किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से भाजपा के वरिष्ठ नेता गजेंद्र सलूजा, भाजपा जिलाध्यक्ष अर्चना गुप्ता, पार्षद शकुंतला गर्ग, अशोक कटारिया, भोला जी,  मंडल अध्यक्ष विजय शर्मा, जिला मीडिया सह-प्रभारी विशाल गोस्वामी, मंडल महामंत्री सन्नी सेठी, मंडल उपाध्यक्ष कमल गोस्वामी, पंडित पंकज शर्मा, दिनेश रावल, महेन्द्र कत्याल, विक्की कत्याल, जोगेंद्र मक्कड़, अरुण पसरीचा, मुकेश भोरिया, रिंकू मिडा, राजेश सिंगला, रचना चौहान, निशा सिंह, सुशील गुप्ता, कपिल गुप्ता, अनिल अग्रवाल, दीपक गोयल व भाजपा कार्यकर्ता वार्ड 10 निवासी रहे।