- वक्फ बोर्ड अधिनियम में संशोधन के लिए पेश किया विधेयक
- सांसद भाटिया के प्राइवेट बिल को चर्चा के लिए किया गया स्वीकृत
Aaj Samaj (आज समाज),पानीपत: करनाल लोकसभा क्षेत्र के सांसद संजय भाटिया ने लोकसभा में एक प्राइवेट बिल पेश किया है। यह बिल वक्फ बोर्ड अधिनियम में संशोधन के लिए पेश किया गया है। बिल को चर्चा के लिए स्वीकार कर लिया गया है। सांसद संजय भाटिया ने बताया कि लोकसभा के मानसून सत्र में अनेक विषयों पर चर्चा हो रही है। उन्होंने लोकसभा में यह बिल पेश किया है और इसे चर्चा के लिए स्वीकार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि वक्फ बोर्ड की बहुत सी संपत्तियों को लोगों ने लीज पर लिया हुआ है। इसी प्रकार की संपत्तियों के संबंध में लोगों के हितों को देखते हुए अधिनियम में संशोधन के लिए यह बिल पेश किया गया है। इस बिल के पास होने से लोगों को बहुत लाभ होगा। उन्होंने कहा कि इस पर लोकसभा में सत्तापक्ष और विपक्ष को तरफ से अपनी बात रखी जायेगी, उसके बाद बिल पर संसद सदस्यों को रायशुमारी के बाद बिल पास होगा।
- Uttar Pradesh Crime: मेरठ में लड़की को निर्वस्त्र घुमाया, दुष्कर्म किया, नग्न हालत में दौड़ाकर पीटा
- IMD Weather Alert: उत्तर भारत सहित देश के कई राज्यों में तेज बारिश का अनुमान
- Gangster Vikram Vrar: सलमान को धमकी देने वाला गैंगस्टर विक्रम गिरफ्तार
Connect With Us: Twitter Facebook