• पुलिस ने 56 लाख 71 हजार की शराब , 121. 67 लाख की नकदी की बरामद,
  • इंकम टैक्स विभाग ने भी 36 लाख की नकद राशि को किया सीज
  • आबकारी विभाग ने भी 9 लाख की शराब की बरामद

Aaj Samaj (आज समाज), Karnal Lok Sabha Aam Chunav,प्रवीण वालिया, करनाल : उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी उत्तम सिंह ने कहा कि करनाल लोकसभा आम चुनाव व करनाल विधानसभा उप चुनाव 2024 के दौरान आयकर विभाग, पुलिस व आबकारी विभाग द्वारा 2 करोड़ 23 लाख 41 हजार 713 रूपये की नकदी, शराब व ड्रग्स के साथ-साथ अन्य वस्तुएं सीज की है। अहम पहलू है कि इस राशि में से 1 करोड़ 57 लाख 67 हजार रूपये की नकद राशि शामिल है।

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी उत्तम सिंह ने सोमवार को देर सायं लोकसभा आम चुनाव व करनाल विधानसभा उप चुनाव में एसएसटी व एफएसटी टीमों द्वारा सीज किये गए सामान को लेकर बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की हिदायतों के अनुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 व करनाल विधानसभा उप चुनाव की गैर कानूनी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए एसएसटी व एफएसटी टीमों का गठन किया गया था। इन टीमों ने नाकाबंदी करके और मिली सूचना के आधार पर दबिश देकर शराब, ड्रग्स, नकदी को सीज किया।

उन्होंने कहा कि इन चुनावों में चुनावी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सभी विभागों की टीमें भी मुस्तैदी के साथ काम किया। इन चुनावों में अभी तक पुलिस विभाग की तरफ से 1 करोड़ 21 लाख 67 हजार 690 रूपये की नकद राशि बरामद की गई है। इसके अलावा पुलिस ने 15 हजार 551 लीटर शराब बरामद की। इस शराब की कीमत 20 लाख 12 हजार 73 रूपये बताई गई है। पुलिस ने 380. 387 ग्राम ड्रग्स बरामद की है। इस ड्रग्स की कीमत 35 लाख 23 हजार 675 रूपये आंकी गई है।

पुलिस ने इसके अलावा 42 अन्य वस्तुए भी बरामद की गई है। इन वस्तुओं की कीमत 1 लाख 35 हजार 800 रूपये बताई गई है। इस प्रकार पुलिस ने अब तक कुल 1 करोड़ 78 लाख 39 हजार 238 रूपये की शराब, ड्रग्स व अन्य वस्तुएं बरामद की है।

उपायुक्त ने कहा कि आयकर विभाग ने 36 लाख रूपये की नकद राशि लोकसभा व विधानसभा उप चुनाव के दौरान सीज किये है। इसी तरह आबकारी विभाग ने 15 हजार 551.47 लीटर शराब बरामद की है। इस शराब की कीमत 9 लाख 2 हजार 475 रूपये बताई गई है। इसके अलावा आयकर विभाग, सीजीएसटी, राज्य जीएसटी विभाग, जीआरआई विभाग, ईडी विभाग सहित अन्य विभाग भी चुनावों की तमाम गतिविधियों पर नजरे बनाकर रखी। उन्होंने कहा कि करनाल जिला में किसी भी राजनैतिक दल या प्रत्याशी को आदर्श आचार संहिता की उल्लंघना नहीं होने दी गई। सभी राजनैतिक दलों व प्रत्याशियों को निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से चुनाव सम्पन्न करवाने में योगदान दिया है।

यह भी पढ़ें:
Connect With Us : Twitter Facebook