• कुल मतदाताओं में 10 लाख 95 हजार 941 पुरुष तथा 9 लाख 85 हजार 582 महिला मतदाता और 37 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल है।
  • डीसी अपील :- मतदाता बिना भय व बिना लालच के अपने मताधिकार का करें प्रयोग, प्रशासन द्वारा फ्री व फेयर चुनाव करवाने के लिए किए गए पुख्ता इंतजाम

Aaj Samaj (आज समाज), Karnal Lok Sabha, करनाल, इशिका ठाकुर:
लोक सभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है 25 मई को हरियाणा में लोकसभा के साथ करनाल विधानसभा के उपचुनाव होंगे। जिसको लेकर जिला प्रशासन की तरफ से अपनी तैयारी पूरी कर ली गई है। चुनाव उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी उत्तम सिंह ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव 2024 के दौरान 25 मई को होने वाले चुनाव में करनाल लोकसभा क्षेत्र में 20 लाख 81 हजार 560 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेगे। जिसमें 10 लाख 95 हजार 941 पुरुष तथा 9 लाख 85 हजार 582 महिला मतदाता और 37 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल है।

इन मतदाताओं की सुविधा के लिए संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत कुल 2023 मतदान केंद्र बनाए गए है, जिनमें से 1147 मतदान केंद्र करनाल जिला में तथा 876 मतदान केंद्र पानीपत जिला में स्थापित किए गए है। उन्होंने बताया कि करनाल जिला में अब तक कुल 11 लाख 86 हजार मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में शामिल हो चुका है। इनमें 6 लाख 18 हजार 599 पुरुष तथा 5 लाख 67 हजार 449 महिला मतदाता तथा 23 ट्रांसजेंडर शामिल है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने लोकसभा आम चुनाव 2024 व करनाल विधानसभा के उप चुनाव की प्रक्रिया के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव की घोषणा की तिथि से ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है और इसकी अधिसूचना 29 अप्रैल 2024 हो जाएगी। चुनावी प्रक्रिया के तहत 6 मई तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेगे। नामांकन पत्रों की जांच पड़ताल 7 मई को की जाएगी तथा उम्मीदवारों के लिए नामांकन पत्र वापिस लेने की अंतिम तिथि 9 मई रहेगी। उन्होंने बताया कि 25 मई को मतदान होगा तथा 4 जून 2024 को मतगणना होगी। आगामी 6 जून 2024 चुनावी प्रक्रिया पूर्ण होने की तिथि है।

उन्होंने आम जनता से अपील की है कि वह बिना भय व बिना लालच के अपने मताधिकार का प्रयोग करें। प्रशासन द्वारा फ्री व फेयर चुनाव करवाने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए है। कहीं पर भी आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत मिली तो तुरंत कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। इसके लिए फ्लाईंग स्क्वायड व सर्विलेंस टीम भी एक्टिव दिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि चुनावी खर्चें पर भी कड़ी नजर रहेगी, इतना ही नहीं बैंकों से होने वाले संदिग्ध लेन-देन पर भी निगरानी रखी जाएगी। उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय पर एक कंट्रोल रूम भी स्थापित किया जाएगा। इस कंट्रोल रूम में टोल फ्री नंबर 1950 एक्टिव रहेगा। साथ ही सी-विजिल एप पर आने वाली शिकायतों का भी तय समय सीमा के भीतर निपटारा किया जाए।

-करनाल विधानसभा के उपचुनाव में 2 लाख 58 हजार 361 मतदाता करेंगे उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी उत्तम सिंह ने मीडिया के प्रश्न के उत्तर में बताया कि लोकसभा के आम चुनाव के साथ-साथ करनाल विधानसभा के उपचुनाव को लेकर प्रशासन पूरी तरह से तैयार है और सभी आवश्यक प्रबंध पूरे कर लिए गए है। उन्होंने बताया कि एसडीएम करनाल को रिटर्निंग अधिकारी बनाया गया है जिनकी देखरेख में उपचुनाव की प्रक्रिया पूर्ण होगी। उन्होंने बताया कि 6 मई 2024 तक रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष उम्मीदवारों द्वारा अपना नामांकन पत्र दाखिल कर सकेगें। उन्होंने बताया कि करनाल विधानसभा की मतदाता सूची में अब तक कुल 2 लाख 58 हजार 361 मतदाता शामिल हैं। इनमें 1 लाख 33 हजार 501 पुरुष, 1 लाख 24 हजार 855 महिला तथा 5 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं। इन मतदाताओं की सुविधा के लिए करनाल विधानसभा के अंतर्गत 223 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं।

यह भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal 19 Mar 2024: आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है, पढ़ें अपना राशिफल

यह भी पढ़ें : Election Officer Uttam Singh : उम्मीदवार, चुनावी एजेंट अथवा पार्टी वर्कर के लिये 50 हजार से अधिक की नकदी ले जाने की नहीं है अनुमति : उत्तम सिंह