Karnal Letest News In Hindi एक्टिवा चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाला आरोपी गिरफ्तार

0
346
Karnal Letest News In Hindi

Karnal Letest News In Hindi

आरोपी के कब्जे से चोरी की दो एक्टिवा की गईं बरामद
प्रवीण वालिया, करनाल:
एंटी ऑटो व्हीकल थेफ्ट इंचार्ज उप निरीक्षक रोहताश व उनकी सहयोगी टीम ने एक्टिवा चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। टीम द्वारा आरोपी के कब्जे से चोरीशुदा दो एक्टिवा बरामद की गई हैं। टीम द्वारा दिनांक 20 मार्च को आरोपी चरणदास पुत्र कृष्णलाल, श्यामनगर सेक्टर-16 करनाल को विश्वसनीय सूचना पर बजीदा रोड से चोरी की एक एक्टिवा सहित गिरफ्तार किया गया।

Karnal Letest News

पूछताछ में आरोपी द्वारा वर्ष 2021 व वर्ष 2022 में थाना शहर करनाल के एरिया से एक्टिवा चोरी की दो वारदातों को अंजाम देने बारे खुलासा किया गया। पूछताछ में आरोपी द्वारा खुलासा किया गया कि वह नशा करने का आदी है और नशा पूर्ति के लिये रूपए कमाने के लिये एक्टिवा चोरी की वारदातों को अंजाम देता है।

Karnal Letest News

आरोपी चोरीशुदा को रूपए कमाने के लिये बेचने की फिराक में था। जिसको समय रहते टीम द्वारा काबू कर लिया गया और आरोपी के कब्जे से दूसरे मामले की दूसरी एक्टिवा भी बरामद की गई। इस प्रकार आरोपी के कब्जे से कुल दो एक्टिवा बरामद की गईं। जांच में यह भी खुलासा हुआ कि आरोपी के खिलाफ पहले भी थाना शहर करनाल में एक मामला स्नैचिंग का दर्ज रजिस्टर है और इस मामले में आरोपी फिलहाल जमानत पर बाहर चल रहा था। आरोपी को आज पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

Karnal Letest News

Read Also : Statement Of Prof. Rajbir Singh भारतीय साहित्य रचना प्रक्रिया में समावेशी कलेवर होना जरूरी : प्रो. राजबीर सिंह

Connect With Us : Twitter Facebook