करनाल: खालसा स्कूल को अत्याधुनिक स्वरूप में विकसित किया जाएगा : बलविंदर सिंह

0
340
Visited the school with committee members
Visited the school with committee members

प्रवीण वालिया, करनाल

करनाल में रेलवे रोड स्थित गुरुनानक खालसा सीनियर सैकेंडरी स्कूल (शेखपुरा) एजूकेशन कमेटी के नव नियुक्त कार्यकारी अध्यक्ष बलविंदर सिंह तथा महासचिव एस.एस भल्ला ने नव नियुक्त कमेटी के सदस्यों के साथ स्कूल का मुआयना किया। स्टाफ तथा स्कूल के कर्मचारियों से मुलाकात कर चर्चा की। नव नियुक्त कार्यकारी अध्यक्ष बलविंदर सिंह तथा महासचिव एस.एस भल्ला ने बताया कि आज वह तथा कमेटी के सदस्य स्कूल पहुंचे। मैनेजिंग कमेटी के कार्यालय में सबसे पहले गुरु की अरदास कमेटी के बेहतर भविष्य और स्कूल की चढ़दी कला के लिए अरदास की गई। उसके बाद नए कार्यकारी अध्यक्ष और महासचिव ने यहां अपना कार्यभार ग्रहण किया। स्कूल का मुआयना किया। कमेटी के कार्यालय में कार्र्यकारी अध्यक्ष बलविंदर सिंह तथा महासचिव एस.एस. भल्ला के साथ कमेटी के सदस्यों स्वागत किया गया। कार्यकारी प्रधान बलविंदर सिंह को सम्मानित किया गया।

कार्यकारी अध्यक्ष बलविंदर सिंह तथा महासचिव एस.एस. भल्ला ने बताया कि स्कूल को फिर से बेहतर बनाया जाएगा। यहां पर बच्चों की संख्या को बढ़ाने के लिए सभी का सहयोग लिया जाएगा। इस अवसर पर हरजीत सिंह, इंद्रपाल सिंह, गुरनाम सिंह, हरचंदिया, दर्शन सिंह सहगल, राजेंद्र अरोड़ा, हरप्रीत सिंह नरूला, एपीएस चोपड़ा, अमरीक सिंह डबरी,सूबे सिंह रंभा, डा. पलविंदर सिंह दरड़ तथा अन्य सदस्य मौजूद थे। करनाल में रेलवे रोड स्थित गुरुनानक खालसा सीनियर सैकेंडरी स्कूल (शेखपुरा) एजूकेशन कमेटी रेलवे रोड की बैठक डेरा कारसेवा के प्रमुख संत बाबा सुक्खा सिंह की सरपरस्ती में डेरा कार सेवा कलंदरी गेट करनाल में आयोजित की गई। इस बैठक में कार्यकारी प्रधान पद पर बलबिंदर  सिंह संधु तथा महासचिव पद पर एस.एस भल्ला, को मनोनीत  किया गया। इस अवसर पर 21 सदस्यीय कमेटी के गठन का निर्णय लिया गया। इसी कमेटी में से मैनेजिंग बोर्ड का गठन किया जाएगा। कमेटी में नए सदस्यों के रूप में जोगा सिंह खारा, गुरपाल सिंह, एपी सिंह, गुरविंदर सिंह सौकड़ा, सूबा सिंह, दर्शन सिंह सहगल, डॉ, कुलविंदर सिंह दरड़, गुरनाम सिंह विर्क अमरीक सिंह डबरी, तरसेम सिंह जलमाना, हरप्रीत सिंह नरूला को शामिल किया गया।