करनाल : करनाल स्मार्ट सिटी ने ग्रीन बैल्ट को विकसित करने का तैयार किया प्रोजैक्ट : डीसी

0
270
DC Nishant Kumar Yadav
DC Nishant Kumar Yadav

प्रवीण वालिया, करनाल :

करनाल स्मार्ट सिटी, राष्ट्रीय राजमार्ग 44 के दोनों ओर ताऊ देवी लाल चौक से निर्मल कुटिया चौक तक लगभग 3.5 किलोमीटर लंबाई और करीब 100 मीटर चौड़ाई को कवर करके ग्रीन बैल्ट यानि हरित पट्टी के पुनर्विकास की परियोजना शुरू करने जा रहा है। जिला उपायुक्त एवं केएससीएल के सीईओ निशांत कुमार यादव ने यह जानकारी दी। प्रोजैक्ट को लेकर सीईओ ने बताया कि ग्रीन बैल्ट में पर्याप्त संख्या में पेड़ हैं, जो शहर के स्तर पर ध्वनि और वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने में मदद करते हैं। यह प्राईम लोकेशन पर सबसे बड़े खुले हरे भरे स्थानों में से एक है, जो खासतौर पर एक सार्वजनिक सुविधा के रूप में कार्य करता है। ये हरित पट्टियां आस-पास के क्षेत्रों के लिए एक तरह से विकसित किए गए पार्क हैं और अंतरिक्ष के भीतर इनसे जैव विविधता का निर्माण होता है। उन्होंने बताया कि इस परियोजना को विकसित करने के पीछे की संकल्पना, पारिस्थितिकी और मनोरंजक गतिविधियों के बीच एक संतुलन बनाए रखना है, साथ ही शहर के निवासियों के लिए बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए रिक्त स्थान का सही उपयोग करना भी है।

प्रस्तावित प्रोजैक्ट के डिजाईन को लेकर उन्होंने बताया कि पार्क की भू-दृश्यता और भौतिक कनेक्टिविटी को बढ़ाया जा रहा है। परियोजना का उद्देश्य उपयुक्त गेटेड एंट्री और निर्देशिकी साइनेज के साथ इसे और अधिक आकर्षक बनाकर सेक्टर रोड के साथ, पहुंच में सुधार करना है। इसके तहत जागिंग ट्रैक, कनेक्टिंग पाथ-वे, बैठने की जगह, ओपन जिम, बाहरी गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के लिए ओपन एयर थिएटर, मंडली/उत्सव के स्थान और ध्यान-योग जैसे घटक शामिल किए जाएंगे। लेकिन मौजूदा सुविधाओं में से किसी के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की जाएगी बल्कि पेड़, बेंच, गैजिबो आदि लगाकर सुविधाओं में इजाफा किया जाएगा। पार्क में सभी पुराने और साथ ही नए रास्ते होंगे जो दिन के बाद सायं और रात्रि के समय आगंतुकों की सुरक्षा में सुधार करेंगे। सीईओ ने बताया कि इस प्रोजैक्ट का आगामी सोमवार से टेंडर लगाया जा रहा है जो अगस्त माह में खोला जाएगा और इस पर काम शुरू कर दिया जाएगा। इस प्रोजैक्ट के पूरा होने से एनएच के साथ लगने वाली ग्रीन बैल्ट का स्वरूप और निखरकर आएगा और शहरवासी विशेषकर इसके साथ लगते एरिया के लोगों को पार्क में विचरण, सैर सपाटा और मनोरंजक गतिविधियों के लिए एक माकूल सहूलियत मुहैया होगी।