करनाल : जसबीर ने माता प्रकाश कौर श्रवण एवं वाणी निशक्त जन कल्याण केन्द्र का किया दौरा

0
1247
Karnal 2
Karnal 2

प्रवीण वालिया, करनाल :
मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट-सह-सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जसबीर ने शुक्रवार को माता प्रकाश कौर श्रवण एवं वाणी निशक्त जन कल्याण केन्द्र का दौरा किया और संस्थान में पढ़ रहे श्रवण एवं वाणी निशक्त बच्चों को मिल रही व्यवस्थाओं के बारे में जाना। संस्थान के सहायक निदेशक दिनेश ने बताया कि माता प्रकाश कौर श्रवण एवं वाणी निशक्त जन कल्याण केन्द्र करनाल की स्थापना वर्ष 1987 के दौरान की गई थी। इस केंद्र में बच्चों को सांकेतिक भाषा के साथ-साथ संपूर्ण संचार पद्धति के माध्यम से शिक्षा शुरू की जाती है जिसमें साइन लैंग्वेज, लिप रीडिंग, स्पीच, टच और शामिल हैं। सनसनी और हावभाव और वर्तमान में इस केंद्र में 206 छात्र शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। कोविड-19 महामारी के प्रकोप के कारण बच्चे वर्चुअल प्लेटफार्म के माध्यम से शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं।

हालांकि वर्तमान में 26 बच्चे मौजूद थे। श्रवण एवं वाणी निशक्त जन छात्रों को संबोधित करते हुए मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा अवगत कराया गया कि भारत के संविधान में मौलिक अधिकार जिसमें समानता का अधिकार शामिल है, स्वतंत्रता का अधिकार, शोषण के खिलाफ अधिकार, धर्म की स्वतंत्रता का अधिकार, विकलांग व्यक्तियों के लिए सांस्कृतिक और शैक्षिक अधिकार और संवैधानिक उपचार का अधिकार भी उपलब्ध है। विभिन्न अभिव्यक्तियों वाले विकलांग व्यक्तियों को भी संविधान के राज्य नीति के निदेशक सिद्धांतों में विशिष्ट उल्लेख मिलता है जिन्हें देश के शासन में मौलिक घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि यदि उन्हें कोई समस्या आती है तो वे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के टोल फ्री नंबर 0184-2266138 से संपर्क कर सकते हैं। संस्थान के सहायक निदेशक दिनेश की उपस्थिति में माता प्रकाश कौर कल्याण केंद्र फार पर्सन्स विद स्पीच एंड हियरिंग इम्पेयरमेंट करनाल के परिसर में पौधे लगाए गए।