करनाल: सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से देशभक्तों को दी शहादत की जानकारी

0
291
प्रवीण वालिया,करनाल:
सूचना प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इस महोत्सव में आजादी के लिए शहीद हुए वीरों की गाथा के बारे में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम गावं-गांव नाटक का मंचन करके जानकारी दी जा रही है। इस कड़ी में टीम द्वारा शुक्रवार को जिले के गांव रम्बा, संघोई, शामगढ़ व पधाना के सरकारी स्कूलों में आशु भजन पार्टी, हीना कला मंच के कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।  इस बारे में जानकारी देते हुए क्षेत्रीय लोक सम्पर्क ब्यूरो भारत सरकार नारनौल के प्रवक्ता राजेश अरोड़ा ने बताया कि अमृत महोत्सव में ग्रामीणों का सहयोग काफी सराहनीय है।
लोग बैठकर देश के शहीदों की गाथा के व्याख्यान को सुन रहे हैं। कलाकारों द्वारा आजादी में शहीद हुए स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष के बारे में जानकारी दी गई। स्वतंत्रता सेनानियों के आजादी के लिए किए गए कार्यों व बलिदानों का मंचन नाटक के माध्यम से लोगों को दिखाया जाता है जिसे आम आदमी बड़े भाव से सुनते व देखते हैं। इन कार्यक्रमों के पीछे मंत्रालय का एक ही उद्देश्य है कि नई युवा पीढ़ी को आजादी दिलवाने वाले वीरों की गाथा की जानकारी मिले और वह भी उनके संस्कारों को अपने जीवन में अमल में ला सके।