करनाल: भाजपा सरकार में महंगाई के रिकॉर्ड टूटे: सुरेश

0
327

प्रवीण वालिया, करनाल:
पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ती कीमतों व महंगाई के विरोध में कांग्रेसियों ने हस्ताक्षर अभियान चलाया। शहर के सेक्टर नौ पेट्रोल पंप पर कांग्रेस नेताओं ने जनता से हस्ताक्षर कराए। इस मौके पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य सुरेश गुप्ता मतलौडा ने कहा कि भाजपा सरकार में महंगाई के सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं। इस सरकार ने आम आदमी की रोजी-रोटी छीनने का काम किया है। पेट्रोलियम मूल्यों में वृद्धि करके सरकार अपना खजाना भर रही है। उन्होंने कहा कि आम जनता कोरोना महामारी से जूझ रही है। लोगों के रोजगार खत्म हो गए हैं।

जनता को सुविधाएं और राहत देने की जगह केंद्र सरकार ने डीजल पेट्रोल के दामों में बेतहाशा वृद्धि कर जीना दूभर कर दिया है। मोदी और खट्टर सरकार रोजगार के झूठे आंकड़े पेश कर रही है। जब से भाजपा की सरकार बनी, सारे सरकारी संस्थान और उपक्रम बेचे जा रहे हैं। नौकरियां खत्म हो रही हैं। इस अवसर पर पूर्व प्रदेश महासचिव पवन शाहपुर ने भी सरकार को कोसते हुए कहा कि ऐसी सरकार को सत्ता में नहीं रहना चाहिए जो जनता को राहत न दे सके। इस मौके पर पूर्व प्रदेश महासचिव पवन शाहपुर, जोगिंद्र वाल्मीकि, संजीव कांबोज, अरूण पंजाबी, नरेश संधु, प्रमोद कुमार व गोपाल कृष्ण सहोत्रा आदि मौजूद रहे।