प्रवीण वालिया, करनाल :
उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने स्वतंत्रता दिवस समारोह के सफल आयोजन को लेकर स्थानीय लघु सचिवालय के सभागार में बुधवार को जिला अधिकारियों की बैठक ली। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे इस समारोह के आयोजन को लेकर अपने-अपने विभाग से संबंधित तैयारियां शुरू कर दें। इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस समारोह एनडीआरआई के खेल मैदान में आयोजित किया जाएगा। लेकिन कोविड-19 प्रोटोकॉल की अनुपालना का पूरा ध्यान रखा जाएगा। समारोह में ज्यादा भीड़ इक्ट्ठी नहीं होने दी जाएगी। सांस्कृतिक कार्यक्रम व सामूहिक मास पीटी शो भी होगा आयोजित, परेड में पुलिस, महिला पुलिस, होमगार्डस व एनसीसी की प्लाटूनें ही शामिल होंगी। बैठक में उपायुक्त ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते स्वतंत्रता दिवस समारोह में सोशल डिस्टैंसिंग का पूरा ध्यान रखा जाए, समारोह स्थल पर पर्याप्त मात्रा में मास्क, सैनिटाईजर उपलब्ध हों। बिना मास्क के कोई भी व्यक्ति समारोह में भाग न लें। उन्होंने यह भी बताया कि इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस समारोह के मौके पर कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया जाना है, जिसमें स्वास्थ्य, आयुष विभाग, पुलिस विभाग व एनजीओ के व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि समारोह के सफल आयोजन को लेकर एडीसी योगेश कुमार को कार्यक्रम का आल ओवर इंचार्ज बनाया गया है जोकि कार्यक्रम की पूरी व्यवस्था पर नजर रखेंगे। उन्होंने 15 अगस्त को आयोजित होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि सबसे पहले मुख्य अतिथि शहीदी स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित करके शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे। शहीदी स्मारक पर फूलों व सजावट का कार्य हुडा सम्पदा अधिकारी करेंगे जबकि यहां पर डीईओ और पीओआईसीडीएस रंगोली करवाना सुनिश्चित करेंगी तथा ईओ नगर निगम शहीदी स्मारक की सजावट और रंग-बिरंगे झंडो तथा सफाई की समुचित व्यवस्था करेंगे। शहीदी स्मारक के बाद मुख्य अतिथि एनडीआरई के खेल मैदान में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में पहुंचकर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे तथा परेड का निरीक्षण करेंगे। उन्होंने बताया कि समारोह में माईक सर्विस का कार्य डीआईपीआरओ की देखरेख में होगा। उपायुक्त ने बताया कि कार्यक्रम में परेड निरीक्षण, मुख्य अतिथि का भाषण और विभिन्न टुकडियों का मार्च मास्ट होगा। मार्च पास्ट, पुलिस, एन.सी.सी इत्यादि की टुकडिय़ा भाग लेगीं। एनडीआरआई के खेल मैदान में परेड में भाग लेने वाली टीमों का 10 अगस्त को प्रथम पूर्वाभ्यास, 11 अगस्त को द्वितीय पूर्वाभ्यास तथा 13 अगस्त को फाईनल रिहर्सल होगी। उन्होंने अधिकारियों को डयूटी बताते हुए कहा कि जन स्वास्थय विभाग पीने के पानी तथा शौचालय की व्यवस्था, पुलिस विभाग ट्रैफिक कंट्रोल व सुरक्षा के इंतजाम करेगा तथा सिविल सर्जन एम्बुलैंस व फस्ट ऐड की व्यवस्था करेगी। लोक निर्माण विभाग द्वारा बैराकेटिंग पुलिस विभाग के निदेर्शानुसार करवाई जाएगी तथा बिजली विभाग बिजली आपूर्ति व जनरेटर की व्यवस्था करेगा। उपायुक्त ने यह भी बताया कि असंध, घरौंडा व इन्द्री उपमंडल में भी 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया जाएगा। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक गंगाराम पुनिया, नगरनिगम के आयुक्त मनोज कुमार, एडीसी योगेश कुमार सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
फोटो कैपशन 4 केएनएल-18
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.