करनाल : शहीदों की याद में सांस्कृतिक टीमों ने डा. मंगलसेन आडिटोरियम में बांधा समां

0
631
Haryana State Child Welfare Council in Dr. Mangalsen Auditorium
Haryana State Child Welfare Council in Dr. Mangalsen Auditorium

प्रवीण वाालिया, करनाल :    
युद्ध हो या खेल का मैदान, हरियाणा के शूरवीरों ने सदैव न केवल प्रदेश बल्कि देश का नाम गर्व से ऊंचा किया है। यह प्रदेश वीरों की धरती है। वैसे भी जनसंख्या के अनुपात में भारतीय सेना में सर्वाधिक संख्या हरियाणा के सैनिकों की है। उक्त शब्द करनाल के सांसद संजय भाटिया ने शहर के डॉ. मंगलसेन आॅडिटोरियम में हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की ओर से आयोजित कार्यक्रम एक शाम शहीदों के नाम में कहे। कार्यक्रम में प्रदेश के सभी 22 जिलों से आमंत्रित किए गए शहीद परिवारों की 102  वीरांगनाओं व उनके परिजनों को मंच से सांसद ने सम्मानित किया। सांसद ने आगे कहा कि जीवन से बड़ा कोई बलिदान नहीं, इसी को देश पर सर्वस्व न्योछावर कहा गया है। उन्होंने पाकिस्तान और चीन से हुए युद्धों में देश के शहीदों की कुबार्नी को याद कर उन्हें नमन किया और पाकिस्तान को झूठा और चीन को धोखेबाज कहा। प्रदेश के वीर शहीदों के परिवारों को सरकार की ओर से दिए जाने वाले सम्मान का जिक्र कर उन्होंने कहा कि केन्द्र हो या हरियाणा, ऐसे परिवारों के सम्मान और उनकी हर तरह से मदद के लिए डट कर खड़े हैं। शहीदों के सम्मान में राज्य स्तरीय कार्यक्रम के आयोजन को लेकर उन्होंने इसकी मुक्त कंठ से सराहना की और कहा कि ऐसे कार्यक्रम आयोजित होते रहने चाहिएं, ताकि युवा पीढ़ी को भी प्रेरणा मिलती रहे।

कार्यक्रम में ब्रिगेडियर एन.के. भंडारी ने अपने प्रेरक भाषण में चीन और पाकिस्तान से हुए युद्धों के कई संस्मरण सुनाएं और कहा कि हरियाणा के रण बांकरों ने कभी भी पीठ पर गोली नहीं खाई और दुश्मनों को धराशाही किया। उन्होंने कहा कि इस प्रदेश के सैनिकों का मुकाबला दुनिया में कहीं भी देखने को नहीं मिलता। उन्होंने सरकार की यह कहकर सराहना की कि युद्ध में शहीद परिवारों के बच्चों की नि:शुल्क शिक्षा, नौकरी, आर्थिक मदद व मेडिकल फैसिलिटी और उनके सम्मान में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही। करीब 3 घण्टे तक चले कार्यक्रम में सांस्कृतिक टीमों ने समां बांधा और वीर शहीदों की याद में संजोय गए गीतों की प्रस्तुती से श्रोताओं को भावुक कर दिया। उपायुक्त एवं जिला बाल कल्याण परिषद के अध्यक्ष निशांत कुमार यादव ने कार्यक्रम में प्रदेश के सभी जिलों से पधारे शहीद परिवारों की वीरांगनाओं व परिजनों का करनाल पधारने पर विशेष धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि 75वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में इस तरह का कार्यक्रम न केवल विशेष है, बल्कि अपने आप में अद्भुत भी है।

उन्होंने शहीदों का स्मरण कर उन्हें अपने शब्दों से विनम्र श्रद्धांजलि दी और आश्वासन दिया कि शहीद परिवारों की मदद के लिए हरियाणा सरकार और जिला प्रशासन सदैव तत्पर रहेगा। कार्यक्रम के संदर्भ में उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनो से युवा विशेषकर बच्चो में देश भक्ति का जज्बा ओर अधिक बढ़ता है। कार्यक्रम में भाजपा के जिलाध्यक्ष योगेन्द्र राणा, मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि संजय बठला, हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के मानद् सचिव प्रवीन अत्री, पूर्व विधायक भगवान दास कबीरपंथी, नगर निगम आयुक्त डॉ. मनोज कुमार, सीटीएम अभय जांगड़ा, भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता राजबीर शर्मा, प्रमोद गुप्ता, हरपाल कलामपुरा, शमशेर नैन, परिषद की पूर्व मानद् सचिव संतोष अत्रेजा तथा जिला बाल कल्याण अधिकारी विश्वास मलिक सहित सभी जिलों के बाल कल्याण अधिकारी मौजूद थे।