प्रवीण वालिया, करनाल :
दि करनाल सहकारी चीनी मिल की प्रबंध निदेशक अदिति ने बताया कि मिल के 3500 टीसीडी विस्तारीकरण व सफलतापूर्वक ट्रायल के बाद इस वर्ष करनाल मिल एरिया में किसानों द्वारा11957 एकड़ मुड्ढा गन्ना एवं 10521 एकड़ में नए गन्ने की बिजाई की है। मिल द्वारा बिजाई किए गए एवं मुड्ढा गन्ने का खेतों में जाकर सर्वे का कार्य पूरा कर लिया गया है तथा इसकी सूचना मिल के गन्ना विभाग में तैयार कर ली गई है। उन्होंने बताया कि अब इस गन्ने के सर्व की सूची मिल एरिया के सभी गांवों में गांव की चौपाल या सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा की जाएगी। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष बिजाई के सीजन में भी गन्ने की सर्वे सूची सभी गांवो में चस्पा की गई थी। करनाल मिल एरिया के सभी गांवों के किसानों से अनुरोध हैकि वह अपने मुड्ढे की बिजाई किए गए गन्ने की सर्वे सूची चैक कर लें। यदि किसी किसान का गन्ना चस्पा सूची के अनुसार गन्ने का सर्वे सही नहीं है तो वह किसान अपनी लिखित में शिकायत गन्ना विभाग में 10 दिनों के अंदर दे सकता है। उस किसान के गन्ने का सर्वे दोबारा मिल के अधिकारियों द्वारा चैक करवाकर सही करवा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि यदि 10 दिन के अंदर मिल एरिया के किसान की कोई शिकायत नहीं आती है तो समझा जाएगा कि सभी किसानों के गन्ने का सर्वे सही है। उन्होंने बताया कि सर्वे सूची को सही मानकर रिकार्ड में दर्ज कर लिया जाएगा। मिल कम्प्यूटर रिकार्ड में दर्ज होने के बाद किसी भी किसान के गन्ने के सर्वे के एरिया में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा और इस फाईनल सर्वे को आगे बोंडिंग के लिए फाईनल माना जाएगा। उन्होंने बताया कि गन्ने की पिराई सीजन 2021-22 के लिए गन्ने की बांडिंग का कार्य सितम्बर माह में इसी सर्वे के अनुसार किया जाएगा।