करनाल: आई.ओ.सी. एल और हम सफर इंडिया ने करनाल में शुरू की हम सफर सेवा, घर बैठे आपके द्वार तक पहुंचेगा डीजल

0
371
Director of Kalyan Filling Station Ram Kumar Kalyan
Director of Kalyan Filling Station Ram Kumar Kalyan

प्रवीण वालिया, करनाल

करनाल में कल्याण फ्यूल स्टेशन से आज करनाल में पहली बार हम सफर आइल सेवा शुरू हुई। इस सेवा को आईओ सी एल ने हमसफर के साथ मिलकर मात्र 20 लीटर डीजल की मांग करने वाले ग्राहकों के लिए  20 मीटर की सफर 20 प्रतिशत जेरीकन में घर तक डीजल सेवा शुरू की। इसका उद्घघाटन इंडियन आयल कॉरपोरेशन के दिल्ली एवं हरियाणा राज्य कार्यालय के मुख्य महाप्रबंधक संजय सिन्हा ने किया। इस अवसर पर स्टेट आफिस में उप महाप्रबंधक दिल्ली संजीव गुप्ता, डिप्टी महाप्रबंधक शरद चौहान, गतिबोध जोहाल मयंक अग्रवाल, दिलप्रीत सरदाना मौजूद थे। कल्याण फिलिंग स्टेशन के संचालक राम कुमार कल्याण ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर पौधा रोपण भी किया गया। इस अवसर पर इंडियन आयल कॉरपोरेशन के दिल्ली एवं हरियाणा राज्य कार्यालय के मुख्य महाप्रबंधक संजय सिन्हा ने कहा कि हरियाणा की कृषि एवं औद्योगिक नगरी करनाल से शुरू हो रही 20 लीटर की जेरीकैन में दरवाजे तक डीजल पहुंचाने की सेवा का छोटी हाउसिंग सोसाएटी, मॉल, अस्पताल, बैंक, निर्माण स्थल, किसानों, मोबाइल टावरों, शिक्षण संस्थानों तथा छोटे उद्योगों को लाभ होगा।। सिन्हा ने कहा कि थोक मांग वाले ग्राहकों को दरवाजे पर डीजल आपूर्ति की सेवा देने के बाद जेरीकैन में केवल 20 लीटर डीजल घर तक पहुंचाने की सुविधा कम आवश्यकता वाले ग्राहकों के बीच बहुत सफल रहेगी। 20 लीटर का प्लास्टिक कैन लेकर पेट्रोल पंप तक जाने की तुलना में अपने दरवाजे पर डीजल प्राप्त करने की सेवा सफल होनी ही है। हमसफर इंडिया के सह-संस्थापक और परिचालन निदेशक दिलप्रीत सदाना ने कहा कि हमसफर जेरीकैन्स में दरवाजे पर डीजल की आपूर्ति में ऐसी कई समस्याएं दूर हो जाएंगी और थोक उपभोक्ताओं को कानूनी तरीके से डीजल मिलेगा।

हमने डीजल की आपूर्ति को झंझटमुक्त बनाने के लिए तकनीक का इस्तमाल किया है। हमारे पास डीजल की लाइव ट्रैकिंग और आॅटोमेटेड विलिंग की सुविधा है, जिससे गुणवत्ता और मात्रा सुनिश्चित होती है। सचल ईंधन डिस्पेंसर ठिकाने पर पहुंचने तक तालाबंद रहते हैं, जिससे सुििनिश्चत होता है कि बबार्दी या चोरी नहीं हो सकती है। इस अवसर पर इंडियन आॅयल कॉरपोरेशन के उप-महाप्रबंधक गतिबोध जोहाल, हमसफर इंडिया के संस्थापक निदेशक निशीत गोयल और हमसफर इंडिया के सह-संस्थापक  मयंक अग्रवाल मौजूद थे। हमसफर इस समय पंजाब, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, महाराष्ट्र, असम, केरल, गुजरात, गोवा और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली, नोएडा, फरीदाबाद और गाजियाबाद) में दरवाजे पर डीजल आपूर्ति कर रही है।