Karnal HSGPC Election : HSGPC के चुनाव को लेकर दोबारा जारी किया फार्म,लिखा मैं गुरु ग्रन्थ साहिब और दस गुरुओं को मानता हूं गुरु भूपेंदर सिंह

0
149
हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी
हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी
  • कमेटी प्रधान भूपेंदर सिंह असन्ध में पत्रकारवार्ता कर दी जानकारी

Aaj Samaj (आज समाज), Karnal HSGPC Election, करनाल,19 अक्टूबर, इशिका ठाकुर

करनाल HSGPC चुनाव को लेकर नए फार्म बने, उसमें लिखा गया मै गुरु ग्रँथ साहिब जी और दस गुरु साहिब जी को गुरु मानता हूं किसी व्यक्ति को नही, प्रधान भूपेंद्र असंध ने कहा ज्यादा से ज्यादा सिख बनवाए वोट, हमने गुजारिश की है और आगे बढ़ाई जाए वोट बनाने की तारीख

वोट बनवाने की तारीख बढ़ाने की तारीख को बढ़ाए सरकार:-भूपेंद्र सिंह असन्ध

हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनावों को लेकर हरियाणा में सिखों की वोट बनने की प्रक्रिया जारी है।गुरुवार को करनाल के गुरुद्वारा डेरा कार सेवा में हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की प्रेस वार्ता हुई। जिसमे हरियाणा कमेटी के प्रधान भूपेंद्र सिंह असंध ने कहा की HSGPC चुनावो को लेकर बनने वाले वोट के फार्म मेंकुछ बदलाव किए गए हज और अब फार्म बनकर आ चुके है। जल्दी ही उसके स्वरूप वोट बनाई जाएगी। पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्हें सभी सिख संगत से अपील करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा सिख वोट बनवाए ताकि राजनीति में भी सिख आगे आए ।

भूपेंद्र सिंह असंध ने कहा कि नए फार्म में एक लाइन जारी की गई है। जिसमे लिखा गया है कि मै गुरु ग्रँथ साहिब जी और दस गुरु साहिबान जी को अपना गुरु मानता हूं न कि किसी व्यक्ति विशेष को। जिसके बाद फार्म दोबारा छपकर आ जायेगे । प्रधान भूपेंद्र असंध ने कहा की सरकार ने चुनाव करवाने है जब उन्होंने करवाने है वो करवाएगे। हम भी तैयार है। इसलिए वोट बनने की तारीख को और आगे बढ़ाने की हमने मांग की है। क्योंकि फार्म दोबारा छपे है और ज्यादा से ज्यादा हरियाणा के सिखों से अपने वोट बनवाए जाने की अपील की जा रही है।

वही भूपेंद्र असंध ने कहा कि हमने श्री अकाल तख्त साहिब का फ़ैसला मनाना है। श्री अकाल तख्त साहिब हमारे लिए सब कुछ है । वही भूपेंद्र सिंह असन्ध ने कहा कि हरियाणा के गुरुद्वारा साहिब का सुधार किया जा रहा है और ज्यादा से ज्यादा लोगो तक गुरु की बाणी पहुँचाई जा सके इसलिये हमने नाड़ा साहिब में चैनल शुरू किया है। जिसका कोई पैसा नही देना है। और गुरू घर के साथ कि जमीन के लिए हमने मुख्यमंत्री हरियाणा से अनुरोध किया है ताकि गुरुघर में पार्किंग,रहने की सुविधा को और बेहतर की जा सके, भूपेंद्र असंध से साथ ही यह भी कहा कि फार्म ठीक होना जरूरी था और जिन्होंने केश रखे हुए है वो ही वोट डाल सकते है ।

इस मौके पर भूपेंद्र सिंह असंध के साथ कवलजीत सिंह अजराना, पलविंद्र सिंह रंबा,इंद्रपाल सिंह, गुरजीत सिंह खालसा, राजपाल सिंह और बलजीत सिंह आदि मौजूद रहे।

Connect With Us: Twitter Facebook