करनाल : हरियाणा फोटोग्राफर एसोसिएशन ने की बैठक

0
452
State level meeting organized
State level meeting organized

प्रवीण वालिया, करनाल :

हरियाणा फोटोग्राफर एसोसिएशन की राज्य स्तरीय बैठक का आयोजन  करनाल में किया गया। जिसकी अध्यक्षता डी.पी. चावला (बराड़ा), सीनियर सदस्य द्वारा की गई। इस बैठक में हरियाणा के सभी सदस्यों ने भाग लिया। आज की मीटिंग में मुख्य रूप से आये प्रदेश अध्यक्ष सतपाल शर्मा का सभी सदस्यों ने स्वागत किया। बैठक में निम्नलिखित एजेंडो पर विचार विमर्श करके कार्रवाई को अमल में लाया गया। सबसे पहले आज नई कार्यकारिणी में धर्मपाल चावला को संरक्षक, सतीश कुमार दहिया सोनीपत को सीनियर वाईस प्रेजिडेंट, गुरमेज सैनी कुरुक्षेत्र को कोषाध्यक्ष, मुकेश पांचाल गन्नौर को सह सचिव ,जोगिन्दर शर्मा पूण्डरी को प्रवक्ता, नरेंदर सिंह चौहान को  लोकसभा अम्बाला, भीम सिंह मालिक को सोनीपत लोकसभा, वीरभान को कुरुक्षेत्र लोकसभा प्रभारी बनाया गया। उपरोक्त पद अधिकारियों का ध्वनि मत से सभी सदस्यों ने स्वागत किया। प्रधान सतपाल शर्मा ने कहा की हम सभी नए एवं पुराने साथियो को साथ में लेकर चलेंगे।