प्रवीण वालिया, करनाल :
अनुसूचित जाति वंचित वर्ग फोर्म की दूसरी मीटिंग एम.एल. सारवन सेवानिवृत आईएएस अधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस मीटिंग में संत कबीर संस्था के अध्यक्ष एवं सेवानिवृत एचसीएस अधिकारी रोशन लाल, पी.सी.पंवार सेवानिवृत एस.पी, नादर चंद जुलुबी, राजेश कुमार,राजेश कुमार आदि उपस्थित रहे। जिसमें फोर्म के प्रत्येक जिले से अनेक प्रबुद्धजनों ने शिरकत की और एक मुश्त हरियाणा सरकार से आग्रह किया कि सरकार अविलम्ब ही अनुसूचित जाति के वंचित वर्ग को नौकरियों में आरक्षण बहाल करें। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा सरकार वर्ष 2014 के अपने चुनावी घोषणा पत्र में किए गए वायदे को पूरा करे। उन्होंने अनुसूचित जाति ए वर्ग के बच्चों के लिए शिक्षा में 50 प्रतिशत आरक्षण की बहाली के लिए भी हरियाणा सरकार का धन्यवाद किया और कहा कि शिक्षा के साथ-साथ सरकारी नौकरियों में भी यह आरक्षण लागू करें। बैठक में सरकार से अनुसूचित जाति आयोग का गठन करने व सरकारी नौकरियों के बैकलॉग के भरने पर जोर दिया। मीटिंग में यह भी निर्णय लिया कि अनुसूचित जाति वंचित वर्ग फोर्म के सदस्यों द्वारा प्रत्येक जिला हैडक्वार्टर पर बैठक आयोजित करके जिला प्रशासन के माध्यम से ज्ञापन देकर सरकार तक वंचित वर्ग को नौकरियों में आरक्षण बहाली की मांग की जाए। मीटिंग में अध्यक्ष मंडल के अलावा मा. रामलाल ओड, राजकुमार, अशोक, सीएल बांगड़ी, डॉ धर्मेन्द्र, सुरेश कलोदा, त्रिलोक राजोरा, सत्यवान ढिलोड, रघुबीर गागट, रतन कुमार , राजिन्द्र कल्याण, कैप्टन तुला राम, गोविन्दा लोहट, सुभाष बुम्बक, प्रहलाद सोलंकी, संजीव जलमाना, कृष्णलाल, अमर वाल्मीकि, सतपाल, रोहताश, राजेन्द्र कुटेल, रवि, राजू, विक्रमजीत चौहान, सतप्रकाश बाबरपुर,राजेन्द्र कल्याण, सुरेश झिंडा व अन्य लोग उपस्थित थे।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.