करनाल: 2 अगस्त को डेरा कारसेवा में मनाया जाएगा गुरु हरकिशन जी का प्रकाशेत्सव 

0
532
Baba Sukha Singh
Baba Sukha Singh
प्रवीण वालिया,करनाल:
 गुरु हरकिशन जी का प्रकाशोत्सव 2 अगस्त को डेरा कार सेवा में मनाया जाएगा। इस अवसर पर गुरु की अरदास के साथ कथा बाचक गुरु की महिमा का गुणगान करेंगे। यह कार्यक्रम डेरा कारसेवा के प्रमुख बाबा सुक्खा सिंह की  सरपरस्ती में आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी बाबा सुक्खा सिंह तथा गुरुपर्व प्रबंधक कमेटी के इंद्रपाल सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि दो अगस्त को सुबह दस बजे से कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर कीर्तन भी किया जाएगा। उन्होंने इस कार्यक्रम में सभी से भाग लेने की अपील की है। इस अवसर पर विरंदर सिंह, गरुपाल सिंह, एसएस भल्ला , तेजिंदर सिंह, हरप्रीत सिंह नरूला, गुरुसेवक सिंह मौजूद रहे।
फोटो कैपशन29केेएनएल-2