सीएम सिटी करनाल में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे और रोजाना लोग उनमें अपनी जान गवा रहे हैं अज्ञात वाहन के द्वारा टक्कर मारने के बाद एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई. जानकारी के अनुसार उसका 13 दिन से प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा था। ज़ब हादसा हुआ उस समय उसके साथ एक और व्यक्ति मौजूद जो गंभीर रूप से घायल हो गया । दोनों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी थी। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।
मृतक की पहचान 40 वर्षीय सुरेंद्र कुमार के रूप में हुई है। वह अपने साथी टपराना निवासी शौकीन के साथ बाइक पर सवार होकर करनाल से तरावड़ी की तरफ जा रहा था। कर्ण लेक के सामने जीटी रोड पर पीछे से एक तेज रफ्तार वाहन आया और बाइक को टक्कर मार दी। जिससे दोनों सड़क गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घायल अवस्था मे दोनों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
मिली जानकारी के अनुसार सुरेंद्र की हालत ज्यादा नाजुक थी। सुरेंद्र को सरकारी अस्पताल में भी रेफर किया गया था, लेकिन यहां पर न्यूरो सर्जन नहीं था जिसकी वजह से डॉक्टरों ने उसे रेफर कर दिया। परिजन उसे प्रभु अस्पताल लेकर चले गए थे, लेकिन वहां पर इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मौत की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
तीन बच्चों का पिता था सुरेंद्र
परिजनों ने बताया कि सुरेंद्र के पास 3 बच्चे है, जिसमें 2 लड़के और एक लड़की है। घर में वह अकेला कमाने वाला था। बच्चों के सिर से पिता का साया उठ चुका है। वह इंटरनेट वायरों को ठीक करने का काम करता था। उसकी मौत के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूटा गया।
वाहन चालक की तलाश जारी
सदर थाना के जांच अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के हवाले कर दिया। पुलिस आसपास लगे CCTV कैमरे खंगाल रही है। शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है।