प्रवीण वालिया,करनाल:
हरियाणा सिविल पैंशनर्स वैलफेयर एसोसिएशन की बैठक प्रदेश कार्यालय में प्रदेशाध्यक्ष एस.एल दुरेजा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस अवसर पर पैंशनर्स की समस्याओं पर विचार किया गया। सभी ने प्रदेश सरकार द्वारा रुके हुए डी.ए. को बहाल करने पर खुशी जाहिर की तथा आभार प्रदर्शित किया गया। मांग की गई कि एरियर का भुगतान जल्द करने के साथ सभी बीमारियों के उपचार के लिए कैशलेस मैडीकल सुविधाओं को जारी रखने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जाए। बैठक में टोकियो ओलंपिक में पदक जीतने वाले भारतीय खिलाडिय़ों को बधाई दी गई। दुरेजा ने बताया कि ओलंपिक खेलों में भाला फैंक प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाले हरियाणा के खिलाड़ी नीरज चोपडा के गांव जाकर उसके परिवार को एसोसिएशन का  प्रतिनिधमंडल बधाई देगा।
बैठक में प्रेस सचिव रामप्रकाश शर्मा ने कहा कि पहली बार खिलाडिय़ों से पी.एम मोदी तथा हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने सीधे बात कर बधाई दी। इससे खिलाडिय़ों का हौंसला बढ़ा है। इस अवसर पर स्तंत्रतता दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई। 75 वेंं स्वतंत्रता दिवस के आयोजन को लेकर सभी पदाधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई। कहा गया कि इस बार का आयोजन यादगार रहेगा। बैठक मेें टेक चंद गौतम, ओपी झाम,सुभाष यादव आरडी काम्बोज, केएल रंगा, विजय विज,अशोक मनचंदा, महाबीर सिुंह,आर.पी गर्ग, ओ.एन मलिक, ए.पी कठपालिया, प्रमोद कुश,बलवान सिंह, अर्जुन दास राजू दुआ आदि मौजूद थे।