करनाल: योग्य और गरीब परिवार के लोगों को मिल रही हैं नौकरियां : विधायक हरविन्द्र कल्याण

0
400
karnal
karnal

प्रवीण वालिया,   घरौंडा/करनाल:
घरौंडा के विधायक हरविन्द्र कल्याण ने बताया कि प्रदेश सरकार ने युवाओं को रोजगार के अवसर मुहैया करवाने के लिए सक्षम युवा योजना लागू की है। इस योजना के तहत सरकार ने अपने कार्यकाल में 100 घंटे मानद कार्य के लिए बेरोजगारी भत्ते के रूप में जहां 627 करोड़ रुपए की राशि जारी की है, वहीं मानदेय के रूप में भी 486 करोड़ रुपए युवाओं को 100 घंटे का रोजगार देकर भुगतान की है।
विधायक ने बताया कि राज्य सरकार ने युवाओं को योग्यता और पारदर्शी प्रणाली से सरकारी नौकरियां देने का काम किया। इस सरकार ने पर्ची व खर्ची प्रणाली को बंद करके एक नया इतिहास रचने का काम किया है। इस सरकार ने योग्यता के आधार पर वर्तमान कार्यकाल में 16 हजार व पिछले कार्यकाल को मिलाकर कुल 85 हजार से अधिक नौकरियां दी हैं। इतना ही नहीं सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन करने की एक और योजना को अमलीजामा पहनाने का काम किया है।

इस योजना के तहत अब सरकारी पदों के आवेदकों हेतु एकल पंजीकरण सुविधा शुरू की है। इस एकल पंजीकरण प्रणाली के जरिए अब तक 4 लाख 41 हजार युवा अपने पंजीकरण करवा चुके है। उन्होंने कहा कि एकीकृत रोजगार पोर्टल पर प्रदेश में 39 लाख 50 हजार 500 कौशल युक्त युवाओं, 14565 नियोजकों तथा 26 जॉब एग्रीगेटरों का पंजीकरण किया जा चुका है। इतना ही नहीं सक्षम हरियाणा अभियान के अंतर्गत 80 हजार से अधिक युवाओं को सक्षम सारथी तथा सक्षम रक्षक के रूप में ओला, उबर, जी4 एस,  जोमेटो, स्वीगी इत्यादि में रोजगार के अवसर मुहैया करवाए। युवाओं को रोजगार सहायता के लिए 35 सीटर कॉल सेंटर स्थापित किए है। इस पर 8 लाख 80 हजार कॉल भी प्राप्त किए जा चुके है।

सरकार का उद्देश्य है कि युवाओं को रोजगार के अवसर मुहैया करवाएं जाएं ताकि युवा अपने पैरों पर खड़ा हो सके और किसी का मोहताज ना बन सके। विधायक ने कहा कि सरकार ने अपने पूरे कार्यकाल में बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत 32361 लाभार्थियों को 172 करोड़ रुपए बेरोजगारी भत्ते के रूप में दिए है और सक्षम युवा योजना के तहत 100 घंटे मानद कार्य के लिए 627 करोड़ रुपए बेरोजगारी भत्ता तथा 486 करोड़ रुपए मानदेय के रूप में दिए है। इसके साथ ही सरकार ने हरियाणा कौशल विकास मिशन के तहत 73595 युवाओं को कौशल प्रशिक्षण देकर स्वाबलम्बन हमारा लक्ष्य को पूरा करने की तरफ आगे कदम बढ़ाया है।