• 6 घंटे रहा रोडवेज का चक्का जाम
  • यात्री हुए बेहाल
Aaj Samaj (आज समाज),Karnal GM Kuldeep Singh, करनाल, 1अगस्त, इशिका ठाकुर :
करनाल जीएम कुलदीप सिंह ने बताया कि इनका आपस मे विवाद हुआ था । जिसकी सूचना पुलिस को दे दी गई थी। और उस गाड़ी का चालान हो गया था इनकी कुछ डिमांड थी प्राइवेट गाड़ियां टाइम से पहले आकर खड़ी हो जाती हैं। जिस कारण उनको परेशानी होती है।जो इनकी मांग थी उनको मान लिया गया है जिसमे चार लोगों को गिरफ्तार किया है वही इनको अब समझाया गया है जिसके बाद अब बस सेवा शुरू कर दी गई है।