Karnal GM Kuldeep Singh : प्राइवेट बस चालक ने सरकारी चालक परिचालक से की मारपीट

0
434
प्राइवेट बस चालक ने सरकारी चालक परिचालक से की मारपीट
प्राइवेट बस चालक ने सरकारी चालक परिचालक से की मारपीट
  •  6 घंटे रहा रोडवेज का चक्का जाम
  • यात्री हुए बेहाल
Aaj Samaj (आज समाज),Karnal GM Kuldeep Singh, करनाल, 1अगस्त, इशिका ठाकुर :  
करनाल जीएम कुलदीप सिंह ने बताया कि इनका आपस मे विवाद हुआ था । जिसकी सूचना पुलिस को दे दी गई थी। और उस गाड़ी का चालान हो गया था इनकी कुछ डिमांड थी प्राइवेट गाड़ियां टाइम से पहले आकर खड़ी हो जाती हैं। जिस कारण उनको परेशानी होती है।जो इनकी मांग थी उनको मान लिया गया है जिसमे चार लोगों को गिरफ्तार किया है वही इनको अब समझाया गया है जिसके बाद अब बस सेवा शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़ें : SDM Harshit Kumar : एसडीएम ने सुनी लोगों की समस्याएं

यह भी पढ़ें : INSO Installation Program : 6 अगस्त को हिसार में होने वाला इनसो स्थापना कार्यक्रम होगा ऐतिहासिक : दिग्विजय चौटाला

Connect With Us: Twitter Facebook