करनाल: दाहा गांव के सामने बनाया जाएगा फुट ओवर ब्रिज : हरविन्द्र कल्याण 

0
513
in view of the problems of the people
in view of the problems of the people
प्रवीण वालिया,घरौंडा/करनाल:
घरौंडा के विधायक हरविन्द्र कल्याण ने कहा कि क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को देखते हुए कम्बोपुरा में अंडरपास, ऊंचा समाना पक्का पुल पर नया पुल व फोरलेन बनाना, दाहा गांव के सामने जीटी रोड पर आने-जाने के लिए फुट ओवर ब्रिज बनाना, पंडित दीनदयाल उपाध्याय आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय को जाने वाले सभी रास्तों को पक्का करवाना व कुटेल से ऊंचा समाना रोड तक 5 कर्म की सड़क को 10 कर्म की सड़क बनाने का कार्य शीघ्र शुरू किया जाएगा। इसके लिए अधिकारियों की टीम के साथ मुआयना किया और लोगों को आश्वासन दिलाया कि यह कार्य मुख्यमंत्री मनोहर लाल के सहयोग से शीघ्र पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कम्बोपुरा में हाईवे नम्बर 44 पर काफी छोटा अंडरपास है, लोगों को दूसरी साईड में जाने के लिए मधुबन अंडरपास से गुजरना पड़ता है। लोगों की सुविधा के लिए उनकी कोशिश है कि कम्बोपुरा के अंडरपास को गाडिय़ों के लिए बनाने के लिए उसका विस्तार किया जाएगा।
वहीं पक्का पुल पर नहर के ऊपर नया पुल व सड़क को फोरलेन बनाना प्रस्तावित है। उन्होंने कहा कि कुटेल से ऊंचा समाना रोड जो अब 5 कर्म की हैं, पंडित दीनदयाल आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के शुरू होने के बाद यह सड़क काफी छोटी पड़ेगी। इसलिए इस सड़क का विस्तार करके इसे 10 कर्म का बनाया जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिलाया कि उनकी हर मांग को पूरा किया जाएगा। सीएम ऐसे नेक दिल हैं जो भी वह विकास के लिए उनके सामने मांग रखते हैं वह उन्हें पूरी करते हैं। उन्होंने इस अवसर पर नैशनल हाईवे के प्रोजैक्ट मैनेजर वीरेन्द्र सिंह व सैक्शन इंजीनियर भानू प्रताप को स्थिति से अवगत कराया और कहा कि जितना जल्दी हो सके इस कार्य को पूरा करके क्षेत्र के लोगों को लाभ दिया जाए। इस मौके पर लोक निर्माण विभाग के अधीक्षक अभियंता संदीप गोयल, कार्यकारी अभियंता राजकुमार नैन, मेडिकल एजुकेशन के संयुक्त निदेशक राहुल चावला, देसराज काम्बोज, मंडलाध्यक्ष सुभाष कश्यप, पार्षद प्रतिनिधि राजेंद्र सिरसी उपस्थित रहे।