करनाल : मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 10 सितम्बर को : डीसी

0
455
DC
DC

प्रवीण वालिया, करनाल :

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत कुमार यादव ने बताया कि नगरनिगम करनाल में आगामी चुनाव की तैयारी को देखते हुए वोट बनाने का कार्य 9 जुलाई से 20 जुलाई तक किया जाएगा। इस दौरान 22 जुलाई को प्रकाशित मतदाता सूची के आपत्तियां और दावे लिए जाएंगे, 29 जुलाई तक 25 जुलाई के अवकाश को छोड़कर आपत्तियों व दावे के निपटान के रिवाईजिंग अथारिटी द्वारा प्राप्त किए जाएंगे। इसी प्रकार 13 अगस्त को रिवाईजिंग अथारिटी दावे आपत्तियों के निपटान की अंतिम तारीख होगी और 18 अगस्त तक को रिवाईजिंग अथारिटी के निर्णय की अपील उपायुक्त के समक्ष की जा सकेगी। उन्होंने बताया कि 23 अगस्त तक उपायुक्त द्वारा अपील का निपटान होगा और 10 सितम्बर को अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। उपायुक्त द्वारा करनाल नगरनिगम के वार्ड नम्बर 1, 2 व 3 के लिए डीडीपीओ राजबीर खुंडिया को रिवाईजिंग अथारिटी व लोक निर्माण विभाग की मैकेनिकल डिवीजन के एसडीओ को सहायक रिवाईजिंग अथारिटी बनाया गया है। इनके लिए आईटीआई करनाल का स्थान निर्धारित किया गया है।

वार्ड नम्बर 4, 5 व 7 के लिए शुगरमिल की एमडी अदिति को रिवाईजिंग अथारिटी व सहायक पौध संरक्षण अधिकारी को सहायक रिवाईजिंग अथारिटी बनाया गया है। इनके लिए डीएफएससी आफिस मेरठ रोड करनाल का स्थान निर्धारित किया गया है। इसी प्रकार वार्ड नम्बर 6, 8 व 15 के लिए जीएम रोडवेज कुलदीप को रिवाईजिंग अथारिटी व एचएसएएमबी करनाल के एसडीओ को सहायक रिवाईजिंग अथारिटी बनाया गया है। इनके लिए आरएस पब्लिक स्कूल मीरा घाटी चौंक करनाल का स्थान निर्धारित किया गया है। वार्ड नम्बर 9, 10 व 11 के लिए एचएसवीपी के मयंक भारद्वाज को रिवाईजिंग अथारिटी व एचएसवीपी के एसडीओ को सहायक रिवाईजिंग अथारिटी बनाया गया है। इनके लिए एचएसवीपी करनाल का स्थान निर्धारित किया गया है।

वार्ड नम्बर 12, 13 व 14 के लिए समाज कल्याण अधिकारी सत्यवान ढिलौड़ को रिवाईजिंग अथारिटी व लोक निर्माण विभाग की मैकेनिकल डिवीजन नम्बर 1 के एसडीओ को सहायक रिवाईजिंग अथारिटी बनाया गया है। इनके लिए नगरनिगम कार्यालय का स्थान निर्धारित किया गया है। वार्ड नम्बर 16, 17 व 18 के लिए नायब तहसीलदार करनाल राहुल भुरा को रिवाईजिंग अथारिटी व सिंचाई विभाग इंद्री मंडल के एसडीओ को सहायक रिवाईजिंग अथारिटी बनाया गया है। इनके लिए एसपीएस स्कूल हांसी रोड करनाल का स्थान निर्धारित किया गया है। वार्ड नम्बर 19 व 20 के लिए बीडीपीओ करनाल कंचन लता को रिवाईजिंग अथारिटी व यूएचबीवीएनएल रामनगर के एसडीओ को सहायक रिवाईजिंग अथारिटी बनाया गया है। इनके लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय प्रेम नगर करनाल का स्थान निर्धारित किया गया है।