करनाल : किसानों को वृक्षों के महत्व व फलों संबंधी जानकारी दी

0
289
Kisan Goshthi organized
Kisan Goshthi organized

प्रवीण वालिया, करनाल :

महाराणा प्रताप बागवानी विश्वविद्यालय, करनाल द्वारा भारत का अमृत महोत्सव व भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली के स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिया गांव पधाना में वन महोत्सव के अवसर पर शुक्रवार को किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए गांव पधाना, करनाल में भाकृअनुप के 93वें स्थापना दिवस के अवसर पर किसान गोष्ठी का आयोजन अनुसंधान निदेशालय द्वारा किया गया। इस गोष्ठी का मूल विषय हर मेड़ पर पेड़ पर चर्चा की गई। इस अवसर पर गोष्ठी के मुख्यातिथि अनुसंधान निदेशक डा. आर.के. गोयल ने सबसे पहले विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. समर सिंह का इस गोष्ठी के आयोजन की अनुमति प्रदान करने के लिए आभार एवं धन्यवाद किया। इस अवसर पर इस गोष्ठी में जुड़े हुए किसानों का हार्दिक स्वागत किया विशेष कर गांव के संरपच प्रवीन राणा का इस गोष्ठी को सफल बनाने के लिए भी धन्यवाद किया। उन्होंने किसानों को बताया कि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की स्थापना से देश में कृषि के क्षेत्र में पिछले 9 दशकों में सराहनीय कार्य हुआ है। वृक्ष की सुरक्षा हम करें, बात ह्दय में ठान वृक्ष बचाएं। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के डा. पी. के. मेहता व डा. बिजेन्द्र सिंह ने भी किसानों को संबोधित करते हुए बताया कि किसानों को वृक्षों के महत्व व फलों की खेती से संबधित जानकारी दी।