प्रवीण वालिया, करनाल :

कांग्रेस के जिला संयोजक त्रिलोचन सिंह ने कहा है कि तथाकथित किसान नेता गुणी प्रकाश ने सिख समाज के साथ 36 बिरादरी का अपमान किया है। उन्होंने कहा कि किसान नेता गुणी प्रकाश बीजेपी और आरएसएस के भोपू हैं। उन्होंने कहा कि किसान नेता गुणी प्रकाश ने जो अपशब्द किसान नेता गुरुनाम चढूनी के प्रति प्रयोग किए हैं, वह सिख समाज ही नहीं 36 बिरादरी के लिये असहनीय है। उन्होंने कहा कि पगड़ी और दाढ़ी सिख समाज ही नहीं 36 विरादरी के लिए गौरव का प्रतीक है। यह हमारी आन बान और शान का प्रतीक है। इस पर हाथ डालने वाले को बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि आरएसएस और बीजेपी अब सिख समाज के साथ 36 विरादरी का अपमान करने के लिए मोहरों के कंधे पर बंदूक रख कर चला रही है। हरियाणा के लोग बीजेपी तथा आरएसएस को माफ नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि जिस परम्परा की रक्षा के लिये हमारे गुरुओं ने वलिदान किया उसी परम्परा का गुणी प्रकाश ने अपमान किया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी और आरएसएस इसके लिये सार्वजनिक रूप से माफी मांगे।इस सम्बंध में अपनी स्थिति स्पष्ट करे। उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल  से मांग की है कि किसान नेता गुणी प्रकाश तथा उनके सहयोगियों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर गिरफ्तार  करने की मांग की है।