करनाल : हर स्वस्थ व्यक्ति को करना चाहिए रक्तदान : जगमोहन आनंद

0
332

प्रवीण वालिया, करनाल :
जेबीडी समाज कल्याण समिति की ओर से राजघराना रिसार्ट में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सभी रक्तदाताओं ने उत्साहपूर्वक रक्तदान कर मानवता का फर्ज निभाया। शिविर में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं पूर्व जिलाध्यक्ष जगमोहन आनंद विशेष तौर पर पहुंचे। समिति के अध्यक्ष भारत भूषण कपूर ने कार्यक्रम में पहुंचे सभी अतिथियों व रक्तदाताओं का स्वागत किया। रक्तदान शिविर में मां झंडेवाली सेवा समिति करनाल, सेवा भारती, माधव नेत्र बैंक, जनकल्याण युवा मंच, भारत विकास परिषद व अधिवक्ता परिषद संस्थाओं ने भी सहयोग किया। रक्तदान के लिए 135 लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था जिनमें से 122 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। डाक्टरों की टीम ने रक्त एकत्रित किया। भाजपा नेता जगमोहन आनंद ने कहा कि आपका रक्तदान किसी को जीवनदान दे सकता है। रक्तदान करना महादान होता है। सभी स्वस्थ लोगों को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए। समय के साथ क्षेत्र में रक्तदान को लेकर युवा पीढ़ी का सकारात्मक रुझान उज्ज्वल भविष्य की ओर इशारा करता है। जगमोहन आनंद ने जेबीडी समाज कल्याण समिति द्वारा समाज हित में किए जा रहे कार्यों की सराहना की। आनंद ने कहा कि समिति इस तरह के कार्यों के लिए हमेशा आगे रहती है।

समिति द्वारा किए जा रहे कार्य काबिले तारीफ हैं। समिति के अध्यक्ष भारत भूषण कपूर ने कहा कि रक्तदान पुण्य का कार्य है, एक यूनिट रक्त देकर कई लोगों का जीवन बचाया जा सकता है। विशेषकर युवाओं को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए। समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए कार्य करना होगा। लोगों में रक्तदान से जुड़ी भ्रान्तियां भी दूर करने का प्रयास किया जाना चाहिए। कपूर ने कहा कि समिति का प्रयास है कि समाज की भलाई के कार्यां में कोई कमी न आए। समिति द्वारा गरीब परिवार की बेटियों के विवाह करवाए जाते हैं। समिति सामाजिक कार्यो में बढ़ चढक? भाग लेती है। इस अवसर पर सीनियर डिप्टी मेयर राजेश अघी, वरिष्ठ भाजपा नेता भगवान दास अघी, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष शिवनाथ कपूर, जसपाल वर्मा, राजेश सोढ़ी, नवीन कपूर व नवीन दत्ता सहित अन्य मौजूद रहे। सभी देशवासियों को बहुत-बहुत बधाई टोकियो ओलंपिक्स में हरियाणा के नीरज चोपड़ा द्वारा गोल्ड जीतने पर कार्यक्रम में खुशी मनाई गई। जेबीडी समाज कल्याण समिति के अध्यक्ष भारत भूषण कपूर ने कहा कि यह देश के लिए बहुत बड़ी गर्व की बात है। सालों बाद देश ने सोना जीता है। यह एक ऐतिहासिक पल है। इसके लिए सभी देशवासियों को बहुत-बहुत बधाई। वे नीरज चोपड़ा के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।