प्रवीण वालिया, असंध/करनाल :
एसडीएम असंध मनदीप कुमार ने जनता से अपील की है कि कोरोना महामारी से बचने के लिए मास्क पहने व दो गज की दूरी जरूर बनाएं। उन्होंने कहा कि कोरोना के मामलों को देखते हुए अपने आस-पास का वातावरण स्वच्छ रखना होगा। कस्बों में सूखा कचरा-गीला कचरा अलग-अलग अपने घरों में रखे, जब नगरपालिका का वाहन कूड़ा उठाने आए तो वह कूड़ा वाहन में ही डाले, इस कचरे को इधर-उधर ना डाले। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक के थेलों का प्रयोग ना करें, यदि बाजार से मिले बैग की गुणवत्ता 50 माईक्रोन से कम हो तो इसका इस्तेमाल ना करें। उन्होंने कहा कि कचरे वाली जगह पर आग ना लगाए ताकि पर्यावरण दूषित ना हो। सभी शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के लोग कोरोना में सरकार के दिशा-निदेर्शों का पालन करें। बिना काम के बाजारों में ना जाए, यदि जरूरी है तो हर समय मास्क का प्रयोग करें। घर पर आकर अपने आपको सेनेटाईज करें और दो गज की दूरी बनाकर रखे। यह प्रोटोकाल ही कोरोना से बचाव का सबसे अहम माध्यम है।
एसडीएम असंध मनदीप कुमार ने जनता से अपील की है कि कोरोना महामारी से बचने के लिए मास्क पहने व दो गज की दूरी जरूर बनाएं। उन्होंने कहा कि कोरोना के मामलों को देखते हुए अपने आस-पास का वातावरण स्वच्छ रखना होगा। कस्बों में सूखा कचरा-गीला कचरा अलग-अलग अपने घरों में रखे, जब नगरपालिका का वाहन कूड़ा उठाने आए तो वह कूड़ा वाहन में ही डाले, इस कचरे को इधर-उधर ना डाले। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक के थेलों का प्रयोग ना करें, यदि बाजार से मिले बैग की गुणवत्ता 50 माईक्रोन से कम हो तो इसका इस्तेमाल ना करें। उन्होंने कहा कि कचरे वाली जगह पर आग ना लगाए ताकि पर्यावरण दूषित ना हो। सभी शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के लोग कोरोना में सरकार के दिशा-निदेर्शों का पालन करें। बिना काम के बाजारों में ना जाए, यदि जरूरी है तो हर समय मास्क का प्रयोग करें। घर पर आकर अपने आपको सेनेटाईज करें और दो गज की दूरी बनाकर रखे। यह प्रोटोकाल ही कोरोना से बचाव का सबसे अहम माध्यम है।