- करनाल मंडलायुक्त डॉ. साकेत कुमार ने बूथों का किया निरीक्षण, नई वोट बनाने को लेकर बीएलओ को दिए दिशा निर्देश
Aaj Samaj (आज समाज),Karnal Divisional Commissioner Dr. Saket Kumar,पानीपत: मण्डलायुक्त डॉ. साकेत कुमार ने शुक्रवार को जिला में विभिन्न स्थानों पर बूथों का निरीक्षण किया और सभी बीएलओज से आह्वान किया कि वे वोट बनाने को लेकर कोई भी कोताही ना बरते। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार सभी बीएलओज विभिन्न अवकाश के दिनों में घोषित अभियान तिथियों में अपने-अपने बूथों पर बैठेंगे और वोट बनाने का कार्य करेंगे। शनिवार को वोट बनवाने का अंतिम दिन है। इसके साथ-साथ बूथों पर जो भी त्रुटियों से सम्बंधित आवेदन प्राप्त होंगे उन्हें भी लिया जाएगा। उन्होंने सभी ईआरओज और एआरओज को निर्देश दिए कि वे उक्त तिथियों में स्वयं भी दौरा करें और अपने अधीनस्थ को भी दौरा करने के निर्देश दें।
डॉ. साकेत कुमार ने कहा कि हमें पात्र लोगों के ज्यादा से ज्यादा वोट बनाने चाहिए। हमें निष्पक्ष होकर जाति, धर्म से ऊपर उठकर मतदान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए हर 18 वर्ष से ऊपर के युवा-युवती को वोट बनवाना चाहिये व जिन नागरिकों ने अभी तक अपना वोट नहीं बनवाया है उनके लिए शनिवार 9 दिसंबर को अंतिम मौका है। उन्हें समय रहते वोट बनवाना चाहिये व दूसरे लोगों को भी वोट बनवाने के लिए प्रेरित करना चाहिए और वोट का सही समय पर सदुपयोग करना चाहिए।
मण्डलायुक्त डॉ. साकेत कुमार ने कहा कि मतदान के अधिकार का इस्तेमाल कर लोकतंत्र को मजबूत करें। जिन युवाओं का मतदाता के रूप में अभी तक नाम पंजीकृृत नहीं कराया है वे फॉर्म 6 भरकर मतदाता सूची में शामिल हो सकते हैं। फॉर्म नं. 6 व अन्य जानकारियां डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉ टसीईआरओहरियाणाडॉटएनआईसीडॉटआईएन से प्राप्त कर सकते हैं तथा वोटर्सडॉटईसीआईडॉटजीओवीडॉटआईएन वैबसाईट पर आवेदन कर सकते हैं।
अतिरिक्त उपायुक्त वीना हुड्डा ने मंडलायुक्त डॉ. साकेत कुमार को जानकारी देते हुए बताया कि जिला में 27 अक्तूबर से अब तक स्पेशल रिविजन में 12 हजार 772 नए वोट बनाए गए हैं, 2 हजार 624 वोट कटवाने हेतु फार्म प्राप्त हुए हैं, 3 हजार 880 संशोधन के लिए फार्म प्राप्त हुए हैंं। सभी बीएलओज को इस बारे बैठक लेकर हिदायत भी जारी की गई हैं कि वे सम्बंधित तिथियों में आवेदन लेने के लिए बूथों पर मौजूद रहें। इसके लिए सम्बंधित अधिकारी भी बूथों का निरीक्षण करते हैं। उन्होंने मंडल आयुक्त डॉ साकेत कुमार को आश्वस्त किया कि उनके द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पूर्णतय पालन होगा।
यह भी पढ़ें : Women And Child Development Department ने करवाया खंड स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन
Connect With Us: Twitter Facebook