Karnal Divisional Commissioner Dr. Saket Kumar ने धान की फसल की आवक बारे दिशा निर्देश दिए

0
241
Karnal Divisional Commissioner Dr. Saket Kumar
Aaj Samaj (आज समाज),Karnal Divisional Commissioner Dr. Saket Kumar, पानीपत : करनाल मंडल आयुक्त डॉ साकेत कुमार ने वीरवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से करनाल मंडल के सभी जिला उपायुक्तों से बातचीत कर मंडी में आ रही धान की फसल की आवक बारे दिशा निर्देश दिए। मंडल आयुक्त डॉ साकेत कुमार ने कहा कि मंडियों में आ रही आवक को देखते हुए उत्थान में तेजी लाएं। जो भी नोडल अधिकारी मंडियों में लगाए गए हैं वे रूटीन में मंदिरों का दौरा करें और वहां मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ किसानों को पराली ना जलाने बारे भी जागरूक करें। उपायुक्त डॉक्टर वीरेंद्र कुमार दहिया ने मंडल आयुक्त डॉक्टर साकेत कुमार को बताया कि जिला में 8 खरीद केंद्र स्थापित किए गए हैं। जिनके लिए अलग अलग नोडल अधिकारी लगा कर मंडियां अलॉट की गई हैं। इस मौके पर एसडीएम पानीपत मनदीप कुमार एसडीएम समालखा अमित कुमार, डीफएससी आदित्य कौशिक इत्यादि उपस्थित रहे।