Aaj Samaj (आज समाज), Karnal Division Renu Phoolia, प्रवीण वालिया, करनाल, 9 जनवरी :
करनाल मंडल की नव नियुक्त आयुक्त रेणु फूलिया ने मंगलवार को अपना कार्यभार संभाल लिया। उनके आगमन पर करनाल की एडीसी डॉ. वैशाली शर्मा ने पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया।

इस मौके पर मंडल आयुक्त रेणु फूलिया ने एडीसी डॉ. वैशाली शर्मा के साथ जिला में चल रहे विकास कार्य के बारे में चर्चा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का अधिक से अधिक लोगों तक लाभ पंहुचाए। अंत्योदय के भाव से पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक योजनाएं पहुंचे ताकि उनका लाभ उठाकर वे आगे बढ़ सकें।

उन्होंने जिला में चल रही विकसित भारत संकल्प यात्रा के सफल आयोजन के बारे में जानकारी ली और कहा कि यात्रा के दौरान सभी अधिकारी स्टॉलों के माध्यम से अपने-अपने विभागों की योजनाओं के बारे में जागरूक करें तथा उनकों लाभ पंहुचाए। बता दें कि मंडल आयुक्त रेणु फूलिया करनाल के अतिरिक्त अम्बाला मंडल आयुक्त का भी प्रभार संभाल रही हैं। इससे पूर्व वह करनाल के साथ-साथ प्रदेश के अलग-अलग जिलों में भी बतौर डीसी नियुक्त रही हैं।

इस मौके पर एसडीएम करनाल अनुभव मेहता, एसडीएम घरौंडा अदिति, सीटीएम अमन कुमार, ओएसडी आशीष ने भी मंडल आयुक्त को पुष्प गुच्छ भेंट किए।

यह भी पढ़ें  : Deputy CM Dushyant Chautala : चिड़िया से उन्हाणी तक ट्रेफिक सर्वे करवाकर बनेगा स्टेट हाइवे, बाघोत कट के लिए गड़करी से जल्द मिलेंगे डिप्टी सीएम

यह भी पढ़ें  : Drug De-Addiction Center : न्यायाधीशों ने किया बाल भवन में चल रही गतिविधियों व प्रोजेक्ट का निरीक्षण

Connect With Us: Twitter Facebook