करनाल जिला स्टीयरिंग कमेटी की बैठक हुई संपन्न:उपायुक्त वैशाली शर्मा

0
143
Karnal District Steering Committee meeting concluded
Karnal District Steering Committee meeting concluded
  • करनाल जिला स्टीयरिंग कमेटी की एक बैठक अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
  • इस बैठक में जिला एफएलएन संयोजक विपिन शर्मा ने अक्तूबर, नवंबर व दिसंबर महीने का जिला स्तरीय स्कोर कार्ड प्रस्तुत किया।

करनाल, 1मार्च, इशिका ठाकुर :
जिस पर विस्तार से चर्चा की गई। अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत एफएलएन कार्यक्रम निपुण हरियाणा के अन्तर्गत आता है, जिसमें पहली से तीसरी कक्षा तक बच्चों में संख्यात्मक ज्ञान व पठन-पाठन में निपुणता के लिए राष्ट्रीय पहल की गई है। उन्होंने खंडवार स्थिति का मूल्यांकन किया और उसे सुधारने के दिशा-निर्देश दिए। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी राजपाल चौधरी ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए कि एफएलएन के मापदंडों पर टीम बनाकर कार्य करें और उसकी रिपोर्ट जिला स्तर पर दें। उन्होंने अतिरिक्त उपायुक्त को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए आश्वस्त किया। जिला परिषद चेयरमैन सोहन लाल राणा ने कहा कि वे स्कूलों की मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने में भरपूर सहयोग करेंगे। जिला परिषद सदस्य स्कूलों में जाकर स्कूलों में सुविधाएं प्रदान करने पर खास ध्यान देंगे।

इस मौके पर ये सभी उपस्थित रहे

इस मौके पर डीईईओ बलजीत पूनिया, डीपीसी महावीर सिंह, बीआरसी इन्द्री उर्वशी विज, निसिंग बीईओ डॉ. राममूर्ति शर्मा, घरौंडा बीईओ वीरेन्द्र राणा, नीलोखेड़ी बीईओ हरदीप कौर, बीआरसी नीलोखड़ी धर्मपाल चौधरी, निसिंग बीआरसी ज्योत्सना, असंध बीईओ बलजीत सिंह, करनाल बीईओ संजीव कुमार, घरौड़ा बीआरसी रेणू मलिक, डिप्टी सीएमओ डॉ. कुलबीर, खंड संयोजक धर्मेन्द्र, सुनील, प्रवीन कुमार, रीतू, सुमन, अनूप उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : भाजपा की नीतियों मे विश्वास करके, युवा हो रहे हैं भाजपा में शामिल -योगेंद्र राणा

यह भी पढ़ें : एचएसजीपीसी ने संभाली करनाल तथा तरावड़ी के गुरुद्वारे की सेवा

यह भी पढ़ें –केंद्रीय विद्यालय रघुनाथपुरा में नगराधीश ने ली विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक

यह भी पढ़ें –अंतिम संस्कार के लिए लकड़ी के इस्तेमाल की जगह उपले या इलेक्ट्रॉनिक शवदाह गृह का करें इस्तेमाल

Connect With Us: Twitter Facebook