Karnal District President Yogendra Rana: नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष नायब सैनी का अभिनंदन समारोह की तैयारियां जोरों पर

0
175
भाजपा करनाल के जिलाध्यक्ष योगेंद्र राणा
भाजपा करनाल के जिलाध्यक्ष योगेंद्र राणा
  • *करनाल की पुरानी सब्जी मंडी में आज होगा अभिनंदन समारोह, कार्यकर्ताओं में उत्साह:-जिलाध्यक्ष

Aaj Samaj (आज समाज), Karnal District President Yogendra Rana, करनाल,15 नवंबर, इशिका ठाकुर :
भाजपा करनाल के जिलाध्यक्ष योगेंद्र राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि वीरवार दिनांक 16 नवंबर को भाजपा के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष एवम कुरुक्षेत्र सांसद नायब सैनी के अभिनंदन समारोह की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है । वीरवार को प्रातः 10 बजे पुरानी सब्जी मंडी में आयोजित होने वाला सम्मान समारोह भव्य व शानदार होगा। हज़ारों की संख्या में कार्यकर्त्ता अपने प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत करेंगें ।

जिलाध्यक्ष बुधवार को अभिनंदन समारोह की तैयारियों का जायजा लेने कार्यक्रम स्थल पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस मौके पर घरौंडा के विधायक हरविंदर कल्याण,विधायक इन्द्री राम कुमार कश्यप, पूर्व विधायक भगवान दास कबीर पंथी, भाजपा के कोषाध्यक्ष बृज गुप्ता, मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि संजय बठला, वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक भंडारी,जिला महामंत्री सुनील गोयल, जिला मीडिया प्रमुख डॉ. अशोक कुमार, जिला मीडिया कोऑर्डिनेटर हरपाल, रामनगर मंडल अध्यक्ष राजेश अग्घी, करण मंडल अध्यक्ष साहिल मदान, अर्बन मंडल अध्यक्ष सुनील गुप्ता, शहरी मंडल महामंत्री रमन अग्रवाल सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

इस मौके पर जिलाध्यक्ष ने कार्यक्रम की तैयारियों के बारे जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी के सम्मान में रखे गए स्वागत समारोह 22 नवंबर तक चलेंगे। सभी जिलों में अपने नए प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत एवं अभिनन्दन करने की तैयारियां अभी से शुरू हो गई हैंअभिनंदन कार्यक्रम दो चरणों में रखें गए हैं। पहला चरण 4 नवंबर से नौ नवंबर से चलाया जा चुका है जबकि दूसरा चरण दीवाली के बाद 16 नवंबर से 22 नवंबर तक चलेगा।

दूसरे चरण की शुरुआत वीरवार को करनाल की सब्जी मंडी में आयोजित होने वाले अभिनंदन समारोह से होने जा रही है । उन्होंने बताया कि अभिनंदन समारोह कार्यक्रमों के संयोजक प्रदेश महामंत्री एवं विधायक मोहनलाल बडोली को बनाया गया है। उन्होंने बताया कि करनाल के अभिनंदन समारोह को लेकर कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है । बड़ी संख्या में कार्यकर्ता कार्यक्रम के साक्षी बनेगें।

जिलाध्यक्ष योगेंद्र राणा ने कार्यक्रम के रोडमैप की जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी के स्वागत में निकाली जाने वाली शोभा यात्रा अग्रसैन चौंक, पुराने बस स्टैंड, घण्डा घर चौंक मैन बाजार से होते हुए पुरानी सब्जी मंडी शैड के नीचे कार्यक्रम तक सम्पन्न होगी तथा तदोपरांत प्रदेश अध्यक्ष स्वागत समारोह में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।

यह भी पढ़ें : National Newborn Baby Week : 15 नम्बर से 21 नवम्बर तक नागरिक अस्पताल में मनाया जाएगा राष्ट्रीय नवजात शिशु सप्ताह

यह भी पढ़ें : Two Accused Of Murder Arrested : सुआ मारकर हत्या करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार