करनाल : जिला एडवाइजरी कमेटी की बैठक आयोजित

0
409
District Advisory Committee meeting organized
District Advisory Committee meeting organized

प्रवीण वालिया, करनाल :

पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट के अन्तगर्त जिला एडवाइजरी कमेटी की बैठक का आयोजन डा. सुमन वैद्य, चेयरपर्सन जिला एडवाइजरी कमेटी एवं गायनाकॉलोजिस्ट चिकित्सा अधिकारी यूपीएचसी शिव कालोनी की अध्यक्षता में कार्यालय सिविल सर्जन करनाल में किया गया, जिसमें पीसी एण्ड पीएनडीटी एक्ट के अन्तगर्त लम्बित मुद्दों को डिस्कस करते हुए निर्णय लिया गया। हरियाणा पशु विज्ञान केन्द्र लुवास उचानी करनाल तथा अमर अस्पताल असन्ध का पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट के अन्तगर्त नया रजिस्ट्रेशन करने बारे विचार विमर्श किया गया। इसके अतिरिक्त डा. नरेश करडवाल, जिला नोडल अधिकारी पीएनडीटी द्वारा गत 6 जुलाई को उत्तर प्रदेश के जिला सहारनपुर में पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट के अन्तगर्त की गई सफल रेड के बारे में बताया गया। उन्होंने बताया कि चार आरोपियों के विरूद्ध जिला सहारनपुर के थाना सदर बाजार में पीसी एण्ड पीएनडीटी एक्ट की विभिन्न धाराओं के अन्तगर्त एफआईआर दर्ज करवाने तथा पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन बरामद करने बारे बताया गया। उन्होंने बताया कि पोर्टेबल मशीन साइज में बहुत छोटी होती है जिसे बरामद करना बहुत मुश्किल होता है। परन्तु फिर भी जिला करनाल की पीएनडीटी टीम के प्रयासों द्वारा यह सफल रेड करते हुए पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन को पकडने में सफलता प्राप्त की गई है। बैठक में जिला करनाल के लिंग अनुपात बारे चर्चा करते हुए बताया गया कि मास जून 2021 का जिला करनाल का लिंग अनुपात 902 रहा है। इसके पश्चात जिला समुचित प्राधिकारी की बैठक का भी आयोजन डा. योगेश शर्मा, चेयरपर्सन एवं सिविल सर्जन करनाल की अध्यक्षता में किया गया जिसमें जिला एडवाइजरी कमेटी में लिए गए निर्णयों पर कमेटी द्वारा अपनी सहमति जताई गई। इस अवसर पर कुलदीप सिंह, मधु पाठक, डा. विरेन्द्र, उषा शर्मा तथा हिन्दराज उपस्थित रहे।