प्रवीण वालिया,करनाल :
हरियाणा प्रदेश पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार अग्रवाल ने जिला करनाल का दौरा किया। इस अवसर पर सबसे पहले पुलिस महानिदेशक को मिनी सचिवालय करनाल में गार्ड आफ ओनर दिया गया। जिसके बाद जिला सचिवालय के सभागार में करनाल रेंज के जिलों करनाल, पानीपत व कैथल की कानून और व्यवस्था व अपराध नियंत्रण को लेकर एक समीक्षा मीटिंग रखी गई। इस समीक्षा मीटिंग में करनाल रेंज की पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती ममता सिंह, उपायुक्त करनाल निशांत कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक करनाल गंगाराम पूनिया, पुलिस अधीक्षक पानीपत शशांक कुमार सावन, कैथल के पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह व पानीपत जिले की एएसपी श्रीमती पूजा वशिष्ठ मौजूद रहीं। इस मीटिंग में रेंज के जिलों की लॉ एण्ड आर्डर व्यवस्था, अपराध नियंत्रण व किसान आंदोलन के मध्यनजर जिलों की सुरक्षा व्यवस्थाओं पर गहणता से मंत्रणा की गई। रेंज के जिलों की समीक्षा मीटिंग के पश्चात जिला करनाल, पानीपत व कैथल जिलों के पुलिस कर्मचारियों ने पुलिस महानिदेशक के समक्ष पेश होकर अपनी-अपनी समस्याएं रखी। जिन समस्याओं के समाधान करने के लिये पुलिस महानिदेशक ने पुलिस कर्मचारियों को आश्वस्त किया और संबंधित को समस्याओं के समाधान करने बारे उचित दिशानिर्देश दिये। इस अवसर पर उन्होंने मीडिया से रूबरू होते हुए किसानों द्वारा 7 सितम्बर को करनाल के जिला सचिवालय के घेराव के आह्वान के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि सबको प्रदर्शन करने का सवैंधानिक अधिकार है। इसलिए किसानों से अपील है कि शांतिपूर्वक व कानून के दायरे में रहकर ही प्रर्दशन करें। उपद्रव करने वाले व कानून को अपने हाथों में लेने वाले असामाजिक तत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.